Gwalior News: 2 BLO के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई

619
Nurse Suspend

Gwalior News: 2 BLO के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई

ग्वालियर: मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से न लेना दो बीएलओ को भारी पड़ने जा रहा है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 14 ग्वालियर ग्रामीण में पदस्थ इन बीएलओ के खिलाफ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्रीमती पुष्पा पुषाम ने निलंबन की कार्रवाई की है।

एसडीएम श्रीमती पुषाम ने बताया कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय लाल टिपारा में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक-139 पर बीएलओ के रूप में तैनात किए गए सहायक शिक्षक श्री नरेश गुप्ता निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर पाए गए। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक-143 शासकीय प्राथमिक विद्यालय ओढे का पुरा के बीएलओ सहायक शिक्षक श्री योगेश नागोरिया भी निरीक्षण के समय कर्तव्य से नदारत मिले। उन्होंने बताया कि गत 25 नवंबर को यह निरीक्षण किया गया था।