मेडिकल व्यवसायी की बेटी के खाते से 1 लाख 26 हजार हैंकर्स ने उड़ाए

918

मेडिकल व्यवसायी की बेटी के खाते से 1 लाख 26 हजार हैंकर्स ने उड़ाए

रतलाम: शहर के श्रीमाली वास निवासी मेडिकल व्यवसायी अजय मेहता की बेटी के खाते से हैकर्स ने 1,26,100 निकाल लिए।

इसकी जानकारी मिलते ही बैंक को शिकायत की गई मामले में बैंक अधिकारियों ने तवज्जो नहीं दी।तब मेहता ने एसपी अभिषेक तिवारी को शिकायत करते हुए सायबर सेल से मामले की जांच कराने की मांग की हैं।

मेडिकल व्यवसायी ने बताया कि उनकी पुत्री रिया मेहता 21वर्ष का आईसीआईसीआई बैंक में खाता है जिसमें से तीन बार ट्रांजिक्शन हुए और रुपए निकाल लिए गए हैं।

वहीं बैंक का कहना है कि स्क्रीन शाट से ओटीपी गया होगा‌।जबकि इस खाते पर ऑन लाइन अथवा नेट बेंकिग की सुविधा नहीं हैं।उन्होंने एसपी अभिषेक तिवारी से मामले की जांच कर राशि वापिस दिलाने और दोषी लोगों को दण्डित करने की मांग की हैं।