Haj Committee: MP में राज्य हज कमेटी का गठन,एक दर्जन सदस्य नियुक्त

1527

भोपाल:राज्य शासन ने मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी का गठन कर दिया है।इस कमेटी में एक दर्जन लोगों को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Image 2022 11 02 at 7.43.30 AM

WhatsApp Image 2022 11 02 at 7.43.30 AM 1

इनमें भोपाल के विधायक आरिफ मसूद, रतलाम के इरशाद मेव, छतरपुर के बिलाल अली, ग्वालियर के इरफान खान, भिंड के काजी फुरकान, इंदौर के हैदर अली महू वाला, कटनी के महमूद खान, भोपाल के आमिर बख्श, श्योपुर के रफत वारसी, जबलपुर की रोजेना कुरेशी, सिंगरौली के जम्मू बैग और सीहोर की श्रीमती शबाना अंजुम शामिल हैं।