Hallmark Gold Stock Sale : सरकार ने पुराने हॉलमार्क गोल्ड स्टॉक बेचने की मोहलत 3 माह बढ़ाई

आज से 6 अंकों की HUID निशान वाली ज्वैलरी बेचना अनिवार्य !

1053

Hallmark Gold Stock Sale : सरकार ने पुराने हॉलमार्क गोल्ड स्टॉक बेचने की मोहलत 3 माह बढ़ाई

New Delhi : सरकार ने 16.243 को पुराना घोषित हॉलमार्क गोल्ड बेचने के लिए 3 महीने की मोहलत और दी है।
देश के ज्वेलर्स और सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद शुक्रवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने पुराना हॉलमार्क सोना बेचने के लिए 30 जून तक का समय दे दिया है।

समयावधि बढ़ाने की अधिसूचना सोने के गहनों पर 6 अंकों की अल्फा न्यूमैरिक हॉलमार्किंग अनिवार्य किए जाने की तारीख से एक दिन पहले जारी की गई।

क्या कहती हैं सचिव निधि खरे

मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव निधि खरे के मुताबिक देश में 1.56 लाख रजिस्टर्ड ज्वैलर्स हैं। इनमें से 16,243 ज्वैलर्स जिनके पास 1 जुलाई 2021 से पहले पुराना हॉलमार्किंग का घोषित सोना है, उन्हें ऐसे घोषित स्टॉक को 30 जून तक विक्रय करने की अनुमति होगी।

WhatsApp Image 2023 04 01 at 11.33.58 AM

बता दें कि इस डेडलाइन के बाद पुराना स्टॉक क्लियर करने के लिए समय नहीं दिया जाएगा। बाकी रजिस्टर्ड ज्वैलर्स के लिए 1 अप्रैल से छः अंकों वाले अल्फा न्यूमैरिक एचयूआईडी (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटीफिकेशन) निशान वाली ज्वैलरी बेचना अनिवार्य होगा।