
Hand Wash in Sleeper Coach :हैंडवाश की जो सुविधाएं रेलवे के AC कोच में मिलती थी, वो स्लीपर में भी मिलेगी!
Indore : रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है! अब वातानुकूलित (एसी) कोचों की तरह स्लीपर कोचों में भी लिक्विड हैंड वॉश की सुविधा मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे यात्रियों की स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा।
फिलहाल, यह नई व्यवस्था उन ट्रेनों में लागू की गई है जिनमें ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विसेज (OBHS) की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे ने इस कदम को स्वच्छता को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण फैसला बताया है। इस पहल से लाखों स्लीपर क्लास यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर साफ-सफाई और सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपनी यात्रा को अधिक आरामदायक और स्वच्छ महसूस कर सकेंगे।
यह कदम प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को भी बल देगा।रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत में ट्रेन चलने की शुरुआत के 172 साल बाद रेल मंत्रालय ने करोड़ों यात्रियों की सुविधा के लिए नियम में अहम बदलाव किया है। ये बदलाव स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किया गया। जल्द ही देशभर में चलने वाली 12 हजार से ज्यादा ट्रेनों के स्लीपर कोचों में सफर करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।
ट्रेनों में अब तक एसी डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों को ही वॉशरूम में हैंड वाश की सुविधा मिलती थी। लेकिन, अब नए नियम में स्लीपर या शयनयान डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने निर्णय ले लिया है व रेलवे बोर्ड ने अधिकृत आदेश जारी कर दिए। देशभर में चलने वाली 12 हजार से अधिक यात्री ट्रेन के 2,64,000 स्लीपर कोच में नई सुविधा जून महीने से ही मिलना शुरू हो जाएगी।
रेलवे बोर्ड से जारी हुआ आदेश
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड निदेशक अजय झा ने इस संबंध में देश के सभी जोनल रेलवे को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश अनुसार ओबीएचएस यानी ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग की तरफ से ट्रेन के स्लीपर कोच में स्वच्छता की जाती है। अब उनकी तरफ से ही हैंड वॉश की सुविधा भी दी जाएगी। रेल मंडल में भी वरिष्ठ कार्यालय के जारी आदेश का पालन किया जाएगा।





