Jammu : राजौरी जिले में हुए दो आतंकवादी हमलों की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। इस आतंकवादी हमले में 7 हिंदू मारे गए थे। जम्मू में हाई लेवल मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने दो दिन में हुई दोनों घटनाओं की जांच NIA को सौंपने का फैसला किया है। अमित शाह का प्रभावित परिवारों से भी मिलने का प्रोग्राम है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा के मुताबिक, NIA और जम्मू पुलिस मिलकर जांच करेंगी। इससे पहले जहां घटना हुई उस गांव के सरपंच धीरज शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मामले की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की थी। 1 जनवरी के दिन हुए इस आतंकवादी हमले में 6 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए थे। हमले में घायल हुए एक व्यक्ति की मौत बाद में अस्पताल में हुई।
एक ही जगह पर दो अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने हिंदुओं को ही निशाना बनाया था। 1 जनवरी को राजौरी के डांगरी गांव में आतंकवादियों के हमले में 6 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे आतंकवादियों ने हिंदू समुदाय के सदस्यों के घरों पर गोलीबारी की थी। इसमें 4 लोग मारे गए थे। अगले दिन उसी गांव में एक आईईडी विस्फोट में दो चचेरी बहनों की जान चली गई थी। मृतकों में से एक के घर पर आतंकवादियों ने आईईईडी बम लगाया था।
घायलों में से एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया जिससे इस आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 7 हो गई। हमले के 12 दिन बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। उपराज्यपाल मनोज सेना और प्रशासन तथा सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने बताया कि जिले में आतंकवादी हमलों के पीड़ितों से मिलने का भी कार्यक्रम है।