Hans Travels Office Sealed : हंस ट्रेवल्स का ढक्कन वाला कुंआ से संचालन बंद, ऑफिस सील!
Indore : ढक्कन वाला कुंआ स्थित हंस ट्रेवल्स पर आज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। कलेक्टर आशीष सिंह ने दिखा दिया कि शहर हित में वे किसी दबाव प्रभाव के आगे नहीं। शहर से चलने वाली लंबी दूरी की बसों का संचालन करने वाली कई ट्रैवल्स के कार्यालयों को जिला प्रशासन ने आज सील किया।
एक माह पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह ने ऐसे सभी ट्रेवल्स संचालकों को चेतावनी दी थी कि वह एक माह में अपनी बसों का संचालन शहर से बाहर प्रारंभ कर दें। लेकिन, बस संचालकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। हमेशा जिला प्रशासन की इस मुहिम को हंस ट्रेवल्स के संचालकों ने फेल किया। अपने दबाव प्रभाव के कारण हंस ट्रेवल्स का संचालन बेरोकटोक ढक्कन वाला कुआं से होता रहा। यही नहीं हंस ट्रेवल्स की बसें इस पूरे मार्ग पर बेखौफ खड़ी रहती हैं। इससे यातायात में व्यवधान पैदा होता है।
जब भी कभी जिला प्रशासन कोई कार्यवाही प्रारंभ करता था, तो सभी संचालक यही कहते थे कि पहले हंस ट्रेवल्स पर कार्रवाई करके बताइए। लेकिन आज जिला प्रशासन ने हंस ट्रेवल्स सहित अशोक ट्रेवल्स मुल्तानी सोना और अन्य ट्रैवल्स के कार्यालय को सील कर यह जता दिया कि हर हाल में लंबी दूरी की बसों का संचालन शहर से बाहर किया जाएगा। जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जल्द एआईसीटीएसएल की लंबी दूरी की बसों का संचालन भी नए बस स्टैंडों से प्रारंभ किया जाएगा।