Hanuman Chalisa Path : सावन के माह में होगी संगीतमय हनुमान चालीसा!

एक अगस्त को सामूहिक पाठ का भव्य आयोजन

1552

Hanuman Chalisa Path : सावन के माह में होगी संगीतमय हनुमान चालीसा!

Dhar : पवित्र सावन के महीने में यहां एक अगस्त को संगीतमय हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस पाठ में सैकड़ों लोग एकसाथ हनुमान चालीसा का संगीत के साथ पथ करेंगे।

यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री ने बताया कि सनातन काल से अधिक मास का महत्व एवं उसके दौरान किए धार्मिक आचरण एवं कार्य का फल कई गुना बढ जाता है। इन्हीं पुनीत विचारों को ध्यान में रखते हुए एक अगस्त को शाम 5 से साढ़े 6 बजे तक डेढ़ घंटा प्रसिद्ध श्री पवन पुत्र सुंदरकांड मंडल अमझेरा द्वारा सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ये आयोजन जेएमडी गार्डन मे किया जाएगा। आयोजन के लिए एक समिति भी गठित की गई है जो सारी व्यवस्थाएं देखेगी। इसमें उपाध्यक्ष सुरेश प्रजापति, सचिव पं. धर्मेन्द्र जोशी, सहसचिव सुरेश परमार (सोनू रेस्टोरेंट )रमेश कश्यप, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, संरक्षक कृष्णकांत पटेल, अशोक मनोहर जोशी, संयोजक श्रीकांत द्विवेदी, संतोष पांडेय, हरि काका केमिस्ट, मीडिया प्रभारी गोपाल खंडेलवाल, प्रचार मंत्री डीएस बैरागी होंगे।

विशेष आमंत्रित सदस्यों में पं. हर्षित मिश्रा, कैलाश चौधरी, जितेंद्र यादव, शिवम मालवीय, दत्रात्रय मुकादम , दिलीप दुबे, विजय दुबे, धर्मेन्द्र चौहान, ओपी सोनी होंगे। आयोजन समिति ने सभी हनुमान और राम भक्तों से कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।