Hanuman Jayanti : कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमान जयंती मनाई, हेलीकाप्टर से फूल बरसाए!
Chhindwara : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिमरिया में बनवाए गए सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में ही इस बार भी हनुमान जयंती का उत्सव मनाया। वे पूरे परिवार के साथ हनुमान मंदिर के हवन-पूजन कार्यक्रम में मौजूद रहे। कहा जाता है कमलनाथ परिवार ने छिंदवाड़ा में हनुमान जी की जो प्रतिमा बनवाई है, वो देश की सबसे बड़ी हनुमान प्रतिमा है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहें, जिनके लिए पूरी व्यवस्था की गई। सबसे पहले सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में कमलनाथ ने हेलीकॉप्टर से हनुमान जी की प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।
इसके बाद उन्होंने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में पूजा अर्चना की। सांसद और कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ भी परिवार सहित उपस्थित थे।
हनुमान जयंती समारोह में आज शाम सुप्रसिद्ध गायक भजन सम्राट रवि राज नासेरी की भजन संध्या का आयोजन किया गया है। गौरतलब है हर साल वे अपने इसी मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर मौजूद रहते हैं। पिछले दो साल भी वे यहाँ मौजूद रहे थे और भव्य लेजर शो का आयोजन किया गया था।