Harassment Of An IAS officer’s Wife: IAS अधिकारी की पत्नी ने लगाया परेशान करने का आरोप

1907

Harassment Of An IAS officer’s Wife: IAS अधिकारी की पत्नी ने लगाया परेशान करने का आरोप

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1995 बैच के अधिकारी डी सुरेश की पत्नी ने राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो पर उन्हें बिना मतलब परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने DGP से ब्यूरो के अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आग्रह किया है।
सुरेश की पत्नी कांति सुरेश गुरुग्राम मे पावर स्पोर्ट्स टीवी नाम से चैनल चलाती है।
सुरेश पर एक जमीन आवंटन में कथित हेराफेरी का आरोप है। ब्यूरो मामला दर्ज कर जांच कर रही है। कांति ने शिकायत में कहा कि ब्यूरो के अधिकारी उनके लेखापाल राजेंद्र प्रसाद को अप्रैल 26 को उनके कार्यालय से ले गये। उससे न केवल पूछताछ की बल्कि उसे डराया धमकाया भी।

IAS WIFE KANTI.jpg?compress=true&quality=80&w=900&dpr=1

कांति ने शिकायती पत्र की कापी मुख्य सचिव को भी भेजी है।
ब्यूरो ने उनके आरोप को गलत बताया है और कहा है कि सुरेश के खिलाफ 2020 मे मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है और इसी सिलसिले में पूछताछ की जा रही है।बता दें कि सुरेश प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी हैं और वर्तमान में दिल्ली में हरियाणा सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं। वही उनकी पत्नी कांति
लंदन स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म की एलुमिना है और वे दूरदर्शन में कार्य कर चुकी है।

Distribution of Posts : 2019 की राज्य सेवा परीक्षा के पदों का PSC ने बंटवारा किया! 

IRS Officer Appointed UPSC Member: IRS अधिकारी बनी यूपीएससी मेंबर