Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान, IPL 2024 से पहले बड़ा फैसला

611
हार्दिक पंड्या बने मुंबई इंडियंस

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन कुछ दिनों में होने वाला है और उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया है.अभी कुछ दिन पहले ही हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापस आने का फैसला किया था और तभी से ये उम्मीद लगाई जा रही थी.

मुंबई इंडियंस की ओर से इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है. टीम की ओर से बयान दिया गया है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में टीम का कप्तान बनाया गया है और एक ट्रांजिशन फेज़ स्टार्ट किया गया है. हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेंगे.

Mohammed Shami की अर्जुन अवॉर्ड की रेस में हुई एंट्री, वर्ल्ड कप 2023 के हीरो के लिए BCCI ने की खास गुजारिश

मुंबई इंडियंस के ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस महेला जयवर्धने ने कहा कि हम रोहित शर्मा के बतौर कप्तान शानदार करियर के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करते हैं और ये एक प्रक्रिया है जिसके तहत अब हार्दिक को कप्तान बनाया गया है. मुंबई इंडियंस में सचिन से हरभजन और रिकी से रोहित के तौर पर लीडर्स आए हैं और अब हार्दिक पंड्या की बारी है.

रोहित शर्मा साल 2013 से ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे और पिछले 10 साल में वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक गिने जाते थे. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद से ही ये अंदेशा लग रहा था कि रोहित इस बार आईपीएल में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

CM डॉ मोहन यादव का पहला प्रशासकीय फेरबदल, जानिए कौन IAS अफसर बना CM का PS 

जब हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स से ट्रेड करके मुंबई इंडियंस के साथ लाया गया, तभी ये साफ हो गया था कि हार्दिक को लेकर मुंबई इंडियंस का काफी बड़ा प्लान है. बता दें कि हार्दिक पंड्या को ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपये की फीस के साथ गुजरात टाइटन्स से ट्रेड कर लिया था.

सूर्यकुमार यादव इस मामले में बने भारत के पहले कप्तान, 16 साल बाद टूटा एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड 

अगर हार्दिक पंड्या की कप्तानी की बात करें तो साल 2022 में वो गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में आईपीएल में वापस आए थे. उनकी अगुवाई में गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था और दूसरे सीजन में वो रनरअप रही थी. आईपीएल में दमदार कप्तानी की वजह से ही हार्दिक पंड्या को इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी भी मिल गई थी. अब गुजरात के साथ तीसरे सीजन से पहले ही हार्दिक ने अपनी पुरानी टीम में वापसी का फैसला लिया था.

: क्रिकेटर्स को कैसे मिलता है उनका जर्सी नंबर?

रोहित की कप्तानी में मुंबई ने बनाए रिकॉर्ड

IPL में अगर रोहित शर्मा के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 158 मैचों में कप्तानी की है, इनमें 87 मैच में जीत मिली है जबकि 67 मैच में हार मिली है. रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 55.06 का रहा है. खास बात ये है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के पांच खिताब अपने नाम किए हैं जो कि 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 के साल रहे.

साल 2013 में जब रिकी पोंटिंग की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम स्ट्रगल कर रही थी, तब रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी. उसके बाद से ही रोहित शर्मा लगातार मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब 10 साल के बाद इस सफर का अंत हो रहा है. 36 साल के रोहित शर्मा की ओर से शायद आईपीएल में भी ट्रांजिशन फेज़ स्टार्ट कर दिया गया है, तभी ये कठिन फैसला लिया गया है.