Harish Pathak Will be Honored : पहला ‘आलोक भट्टाचार्य कथा सम्मान’ कथाकार-पत्रकार हरीश पाठक को!

890

Harish Pathak Will be Honored : पहला ‘आलोक भट्टाचार्य कथा सम्मान’ कथाकार-पत्रकार हरीश पाठक को!

शैलेश लोढ़ा को ‘साहित्य’ और सुभाष काबरा को ‘मंच महारथी’ सम्मान!

Mumbai : कवि, कथाकार व मंच संचालक आलोक भट्टाचार्य की स्मृति को चिर स्थायी बनाने के लिए गौतम प्रतिष्ठान ने इस साल से आलोक भट्टाचार्य की स्मृति में दस पुरस्कारों की घोषणा की। कथाकार, पत्रकार हरीश पाठक को पहले आलोक भट्टाचार्य कथा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 8वें दशक के महत्वपूर्ण कथाकार हरीश पाठक 21 साल तक कई अखबारों के संपादक रहे हैं। उनकी अब तक 11 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

इनके साथ ही प्रख्यात कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा को ‘साहित्य सम्मान’ और मशहूर मंच संचालक सुभाष काबरा को ‘मंच सारथी सम्मान’ दिया जाएगा। सम्मानित होने वालों में अशोक शांडिल्य (विश्व चैंपियन बिलियर्ड्स), सुनील पाल, अभय मिश्रा, सुलभा कोरे, संगीता मिश्र, सलीम खान व प्रशांत फुलवने भी शामिल हैं।

सेंट्रल रेलवे ऑफिसर्स क्लब,माटुंगा के सभागार में 17 मार्च की शाम 5.30 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रो नंदलाल पाठक हैं।यह जानकारी गौतम प्रतिष्ठान के ट्रस्टी और प्रख्यात कवि मुकेश गौतम ने दी है।