Harnia Khedi Station Will be New : साल भर में बदलेगी हरनिया खेड़ी स्टेशन की रंगत!

महू-राऊ के बीच के इस फ्लैग स्टेशन को नया स्वरूप मिलेगा

685

Harnia Khedi Station Will be New : साल भर में बदलेगी हरनिया खेड़ी स्टेशन की रंगत!

Indore : महू-राऊ रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट का काम तेजी पर है। इसी प्रोजेक्ट के तहत अब महू और राऊ के बीच स्थित हरनिया खेड़ी रेलवे स्टेशन को नया स्वरुप देने का काम भी शुरू हो गया। इसके तहत हरनिया खेड़ी स्टेशन को आधुनिक रुप में बनाने के लिए समय-सीमा भी तय की गई है। अधिकारियों के अनुसार नया स्टेशन एक वर्ष में बनाया जाना है। इसके लिए काम को तेजी के साथ चलाया जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार नए रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के साथ ही दो नए प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और अन्य निर्माण भी किया जाना है। यह प्रोजेक्टर करीब 52 करोड़ रुपए की लागत से आकार लेगा। इसे एक साल में तैयार किए जाने के लिहाज से ही काम की शुरुआत की गई है। इस प्रोजेक्ट में दो एजेंसी को अर्थ वर्क से लेकर यार्ड रिमोल्डिंग, स्टेशन बिल्डिंग तक सभी काम करेगी।

उल्लेखनीय है कि महू-राऊ दोहरीकरण करीब 9.5 किमी के प्रोजेक्ट को करीब 2 साल में पूरा किया जाना था। तत्कालीन सांसद सुमित्रा महाजन ने इस प्रोजेक्ट के लिए भूमिपूजन 2019 में किया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते प्रोजेक्ट होल्ड पर चला गया। अब जाकर इस प्रोजेक्टर का काम मैदानी स्तर पर शुरू किया गया है।

पांच किमी में अर्थ वर्क हुआ
हरनिया खेड़ी से राऊ के बीच 5 किमी हिस्से में पिछले चार माह में अर्थ वर्क पूरा हो चुका है। वहीं किशनगंज नाले पर ब्रिज निर्माण, अंडरब्रिज आदि का काम शुरू हो चुका है। इसके अतिरिक्त महू आउटर से हरनियाखेड़ी की ओर भी अर्थ वर्क शुरू किया जा रहा है।

पुराने प्लेटफॉर्म तोड़ने का काम
अभी तक हरनिया खेड़ी स्टेशन फ्लैग स्टेशन रुप में है। इसके चलते यहां सिर्फ एक ही प्लेटफार्म है। जिस पर सिर्फ डेमू ट्रेन का ही संचालन होता है। अब इस प्लेटफार्म को तोड़ने का काम शुरू किया जा रहा है।, ताकि यहां से दूसरी लाइन भी गुजर सके। वर्तमान में जहां स्टेशन बिल्डिंग है। उसी स्थान पर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। सामने की तरफ दूसरा प्लेटफॉर्म बनेगा। भविष्य में इस स्टेशन की उपयोगिता भी बढ़ जाएगी, क्योंकि महू में ट्रेनों की संख्या बढ़ने से आवाजाही भी बढ़ जाएगी।