विषादपूर्ण परिस्थितियों का सामना धैर्यपूर्वक करना होगा – जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज

मंदसौर आगमन पर हुआ सम्मान धर्म सभा की संबोधित

1141

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जगद्गुरु शंकराचार्य भानपुरा पीठ के पद सुशोभित करने के पश्चात प्रथम बार मंदसौर आगमन पर रविवार का दिन धर्म मय रहा ।
शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ महाराज ने केशव सत्संग भवन , हाउसिंग कॉलोनी स्थित हनुमंत धाम में धर्म सभा को संबोधित किया ।
जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने कहा विषाद पूर्ण परिस्थितियां जीवन में आती हैं , इसका सामना धैर्य पूर्वक ही किया जासकता है ।
नित्य कर्म – धर्म कर्म और सत्कर्म करते हुए विपरीत हालातों पर विजय पाई जासकती है ।
स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज ने गीता सार का उध्दरण देते हुए कहा कर्मपथ पर अग्रसर रहना ही चाहिए चाहे स्थितियां अनुकूल हो या प्रतिकूल ।
इसके पूर्व शंकराचार्य जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सामुहिक सस्वर भगवन्नाम स्मरण कराया ।
हनुमन्त धाम परिसर में बटवाल परिवार की दिवंगत आत्माओं श्रीमती संध्या बटवाल , श्री जयप्रकाश बटवाल के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की ।

WhatsApp Image 2021 09 27 at 5.00.35 PM 1
इस अवसर पर विवेक बटवाल , अभिषेक बटवाल ने दैनिक प्रार्थना पुस्तक भेंट कर शॉल श्रीफल से जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
डॉ घनश्याम बटवाल ने संपादित साहित्य संकलन ” यथार्थ ” और श्री विक्रम विद्यार्थी , श्री गोपाल गुरु ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. केशवप्रकाश विद्यार्थी स्मृति ग्रंथ अनासक्त कर्मयोगी एवं सरल गीता सम्मान स्वरूप भेंट किये ।
🔸पशुपतिनाथ का किया अभिषेक
मंदसौर आगमन पर अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव अभिषेक , पूजन अर्चन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ महाराज एवं संत मण्डल ने किया । सांसद श्री सुधीर गुप्ता , वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया एवं गणमान्य जनों ने जगद्गुरु शंकराचार्य जी की अगवानी की ।
मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री गौतमसिंह , पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडे , सचिव एसडीएम श्री बिहारीसिंह व अन्य ने स्वामी जी का शॉल श्रीफल , पशुपतिनाथ रजत प्रतिमा और साहित्य भेंट कर सम्मान किया ।
🔸जगद्गुरु शंकराचार्य जी का स्वागत सम्मान
प्रथम आगमन पर नगर व अंचल की सौ से अधिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा केशव सत्संग भवन खानपुरा में
सार्वजनिक सम्मान समारोह संपन्न हुआ ।
स्वामी श्री निर्मलचेतन्य जी , स्वामी श्री महेशचैतन्य जी , स्वामी श्री चेतन स्वरूप जी , पंडित दशरथ भाईजी , जगदीश सेठिया , कारूलाल सोनी , गुरुचरण बग्गा , प्रहलाद काबरा , बृजेश जोशी , विनोद मेहता , अखिलेश शर्मा , कन्हेयालाल सोनगरा
सहित अनेक संगठन , महिला मंडल आदि की उपस्थिति रही ।