रफ्तार का कहर: मॉर्निंग वॉक के लिए निकले 72 वर्षीय रिटार्यड बैंक मैनेजर की सड़क हादसे में मौत

397
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

रफ्तार का कहर: मॉर्निंग वॉक के लिए निकले 72 वर्षीय रिटार्यड बैंक मैनेजर की सड़क हादसे में मौत

छतरपुर: छतरपुर में रफ्तार का कहर से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले वृद्द को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया अजिस्से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सागर रोड पर स्थित परिहर मार्केट के पास की है। जहां शांति नगर कालोनी प्रेम रूप हॉस्पिटल के पास रहने वाले वाहन के निवासी जो कि पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड मैनेजर हैं 72 वर्षीय लक्ष्मी नारायण ताम्रकार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे जिन्हें एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। वहां टक्कर मारकर भाग गया है। घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। तो वहीं थाना पुलिसमौके पर पहुँचकरा अघटना और मामले की जांच में जुट गई है। मामले में पुलिस आसपास के cctv खंगालने में लगी है ताकि पता किया जा सके कि किस वाहन ने टक्कर मारी है।