मंत्री जी के स्टाफ को होटल से निकाला, निजी सहायक ने दी होटल के खिलाफ तहरीर

1258

मंत्री जी के स्टाफ को होटल से निकाला, निजी सहायक ने दी होटल के खिलाफ तहरीर

मंत्री तेज प्रताप यादव का सारा सामान वाराणसी के एक होटल से शुक्रवार देर रात बिना कुछ बताए निकाल दिया गया बिहार सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के स्टाफ के लिए शुक्रवार को जो कमरा लिया गया था, उसको बिना बताए खाली करवा लिया गया. सूत्रों की माने तो  तेज प्रताप यादव को होटल से नहीं निकाला गया है, बल्कि उनके स्टाफ का जो कमरा था, उसको बिना बताए खाली करवा दिया गया.निजी सहायक  ने  कहा कि ये उचित नहीं है और पुलिस को इस संदर्भ में तहरीर दी गई है. फिलहाल, इस मामले में संबंधित थाना इंचार्ज अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं.

Be Careful In Case Of Children: डांटने से पहले रुकिए स्थिति बिगड़ भी सकती है 

 शिकायत पत्रबताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव शुक्रवार देर रात वाराणसी के एक होटल में पहुंचे. वहां दोपहर में काशी आने के बाद वे रुके थे. वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के इस होटल में जब वह रात में दर्शन पूजन करने के बाद लौटे तो उनके स्टाफ के लिए जो कमरा लिया गया था, उसको खाली करवा लिया गया था. उनके करीबी प्रदीप राय ने बताया कि तेज प्रताप वाराणसी आए हुए थे और हम सभी उनसे मिलने के लिए आए थे. इस दौरान पता चला कि तेज प्रताप यादव जिस कमरे में रुके थे, उसके ठीक बगल वाला कमरा जो 206 नंबर का है, उसमें उनके सिक्योरिटी स्टाफ के सामान को निकाल कर बाहर रिसेप्शन पर रख दिया गया था. देर रात तेज प्रताप यादव अपने स्टाफ के साथ होटल पहुंचे थे.

तेज प्रताप यादव के निजी सहायक का यह भी आरोप है कि तेज प्रताप यादव के कमरे को खोलकर उनका सामान भी इधर-उधर किया गया है, जो सुरक्षा से बड़ा खिलवाड़ है. क्योंकि, तेज प्रताप यादव एक मंत्री हैं. फिलहाल इस मामले में सिगरा थाने पर तहरीर दी गई है. पुलिस इस पूरे प्रकरण पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है. एसओ सिगरा का कहना है कि इस मामले में तहरीर मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, तेज प्रताप यादव अभी वाराणसी में हैं और मीडिया से बातचीत नहीं कर रहे हैं.

Claim of BJP’s Victory : MP में हम दो तिहाई सीटों से जीतेंगे, कांग्रेस कोई चुनौती नहीं! 

CM चौहान MLA दिलीप मकवाना के निवास पर उनके पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पंहुचेंगे