Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को भू-अधिकार योजना के तहत भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे वितरण के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बुरहानपुर कलेक्टर पर भड़क गए। बैठक के बीच में उन्होंने कलेक्टर प्रवीण सिंह को फटकारते हुए कहा ‘कलेक्टर बुरहानपुर इधर-उधर मुंडी नहीं हिलाएं। सामने देखें सीधे। प्रवीण, जब मैं बोल रहा हूं, तो तुम्हें बोलने का अधिकार नहीं है।’
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और देखने वालों को लगा कि CM वास्तव में बहुत सजग हैं! लेकिन, बाद में असलियत सामने आई कि बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह तो सोमवार तक छुट्टी पर हैं और फ़िलहाल राजस्थान गए हैं! वे तो इस कार्यक्रम में थे ही नहीं! CM ने जिन्हें फटकार लगाई वे तो SDM काशीराम बड़ोले थे। Read more….CM ने बीच में बोलने पर कलेक्टर को लगाई फटकार
मुख्यमंत्री ने भू-अधिकार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तरह नायक वाला रूप दिखाया। कहा ‘मैं बोल रहा हूं तो तुम्हें बात करने का अधिकार नहीं है। हर एक की गतिविधि पर मेरी नजर रहती है। कलेक्टर बुरहानपुर भी इधर-उधर मुंडी नहीं हिलाएं, सामने देखें सीधे!’ इस दौरान उन्होंने कलेक्टर का नाम भी लिया। CM के इस अंदाज की दो तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर सामने आई। कुछ लोगों को ये अंदाज लगा तो कुछ लोगों को लगा कि ब्यूरोक्रेट्स को इस तरह सार्वजनिक रूप से अपमानित नहीं किया जाना चाहिए!