
Head Master Suspended: शराबी हेड मास्टर सस्पेंड
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शराब पीकर स्कूल आने वाले शराबी Head Master को निलंबित कर दिया गया है। Head Master पर नशे में महिला कर्मियों से अभद्र व्यवहार का भी आरोपी लगा था।
दरअसल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड के पत्र 4.08.2025 के द्वारा प्रेषित प्रस्ताव अनुसार भोजराम कँवर, Head Master शासकीय प्राथमिक शाला कमारिनमुड़ा विकासखंड-मगरलोड के खिलाफ सरपंच ग्राम पंचायत परसाबुड़ा अध्यक्ष शाला विकास समिति व ग्रामवासियों के द्वारा शिकायत पेश किया गया था, जिसमे कहा गया था कि भोजराम कँवर आदतन शराबी होने के साथ शराब के नशे में शाला आने पदस्थ महिला कर्मियों के साथ व्यवहार ठीक नहीं रखते हैं। शिकायत के आधार पर शराबी प्रधान पाठक के स्थानान्तरण की मांग की गई थी। पूर्व में भी उक्त Head Master की इसी प्रकार कार्यशैली के कारण स्थानान्तरण किया गया था।





