15 जिलों में मुख्यालय के बिजली अधिकारी सेवाओं की जांच करेंगे!
Indore : बिजली सेवाओं जैसे ट्रांसफार्मर, लाइनों, ग्रिड की स्थिति, शिकायत निवारण, राजस्व संग्रहण, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग, नए कनेक्शन प्रदाय करने की स्थिति, बिल सुधार आदि के कार्य को परखने के लिए बिजली कंपनी के मुख्यालय से 15 अधिकारी फील्ड पर उतरेंगे।
जानकारी के मुताबिक, इन अधिकारियों को मई एवं जून में दो दिन तय जिले, सर्कल में पहुंचकर सभी जानकारी मौके से ही ऑन लाइन भेजना होगी। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के आदेश पर इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार को शाजापुर जिले में भ्रमण का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह कार्यपालक निदेशक मनोज झंवर को रतलाम जिले का, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता को बुरहानपुर जिले, संजय मोहासे को खंडवा जिले का दायित्व दिया गया हैं।
मुख्य अभियंता कैलाश शिवा को मंदसौर, रवि मिश्रा को इंदौर शहर, एसएल करवाड़िया को नीमच, एसआर बमनके को खरगोन, राजेंद्र नेगी को झाबुआ का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह मुख्य अंकेक्षण अधिकारी संजय वत्स को धार, अधीक्षण यंत्री अमित सक्सैना को आगर, आरबी दोहरे को देवास, निर्मल शर्मा को इंदौर ग्रामीण, तरूण उपाध्याय को बड़वानी, अचल जैन को उज्जैन सर्कल, जिले का दायित्व सौंपा गया है।
ये अधिकारी दो बार गांव, कस्बे, शहर पहुंचेंगे एवं बिजली व्यवस्थाओं, शासन की प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए किए जा रहे सघनतम प्रयासों आदि के संबंध में जानकारी लेंगे एवं मौके से ही ऑन लाइन माड्य़ूल पर दर्ज करेंगे। मौके पर किसानों, उपभोक्ताओं से चर्चा भी की जाएगी।