

Health Check up Camp : मोहनखेड़ा में 3 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर समाप्त, एम्बुलेंस भेंट, सैकड़ों मरीजों का इलाज!
Mohankheda (Dhar) : अस्पताल संस्थापक आचार्यश्री ऋभषचंद्र सूरीश्वरजी ने अपने जीवनकाल में हमेशा गौशाला, चिकित्सालय की चिंता की। साथ ही तीर्थ के कायाकल्प में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों संस्थाओं को शिखर तक पहुंचाने का प्रयास किया। सुबह से लेकर शाम तक अपने गुरुभक्तों को गौशाला एवं चिकित्सालय के लिए प्रेरणा प्रदान करते रहते थे। मुनिश्री जीतचंद्रविजयजी को प्रेरणा देते हुए कह रहा हूं कि आप गौशाला और चिकित्सालय के प्रति मेहनत करते रहे। जहां भी आपको परेशानी आए तो मुझसे सहयोग की अपेक्षा रखे। मैं आपको हर संभव सहयोग प्रदान करता रहूंगा।
यह बात श्री गुरु राजेंद्रसूरी हास्पिटल एवं स्वास्थ्य विभाग धार के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (चेकअप) शिविर के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गच्छाधिपति आचार्यश्री हितेशचंद्रसुरीश्वरजी ने कही। मुनिश्री पुष्पेंद्र विजयजी, मुनिश्री रुपेंद्र विजयजी, मुनिश्री जीतचंद्र विजयजी एवं साध्वी तत्वलोचना श्रीजी, साध्वी विरागशश्रीजी, साध्वी हर्षवर्धनाश्री आदि ठाणा के सानिध्य में मुनिश्री जीतचंद्रविजयजी की प्रेरणा से फालना निवासी कांतिलाल मानमल परिवार द्वारा चिकित्सालय ट्रस्ट को एंबुलेंस भेंट की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके शिंदे एवं विशेष अतिथि के रुप में जिला टीकाकरण अधिकारी नरेंद्र पवैया, धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री, तीर्थ मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल जैन एवं लाभार्थीगण ने गुरूदेव के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया।
आचार्यश्री का मिला आशीर्वाद
इस अवसर पर मुनिश्री पुष्पेंद्र विजयजी ने कहा कि मुनिश्री ने एक अच्छा संकल्प लिया है और वे इस चिकित्सालय के संकल्प की कसौटी पर हमेषा खरे उतरेगें। क्योंकि, इनको आचार्यश्री का पूर्ण आशीर्वाद मिला है। मुनिश्री जीतचंद्रविजयजी ने कहा कि मेरे दादा गुरुदेव, मेरे दीक्षा गुरु आचार्यश्री एवं वर्तमान गच्छाधिपति का मुझे पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है। इनका सहयोग भी मुझे पूर्ण रुप से मिल रहा हैं। हम निकट समय में और भी कैंप लगाएगे। दुःखी दर्दी की सेवा करेगें। साध्वीश्री विरागयशा श्रीजी, मैनेजिंग ट्रस्टी, समाजसेवी अशोक भंडारी, यशवंत भंडारी झाबुआ आदि ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुनिश्री जीतचंद्र विजयजी ने जोधपुर निवासी ओमप्रकाश संचेती एवं पुणे निवासी मनोजकुमार गिरीया मेहता को चिकित्सालय ट्रस्ट में ट्रस्टी पद से मनोनित किया। मुनिश्री की प्रेरणा से इस शिविर में धार से आई रक्तदान टीम को बड़ी संख्या में रक्तदान दाताओं ने रक्तदान किया। चिकित्सालय ट्रस्टी हीरालाल मेहता, प्रकाश सेजलमणी, रणजीत शाह, पंकज जैन धार आदि ने सभी अतिथियों एवं लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया।
इन डॉक्टरों ने सेवाएं दी
शिविर के अंतिम दिन डॉ आशा पवैया (नाक-कान गला व स्त्रीरोग), डॉ सौरभ बोरासी (नेत्र रोग), डॉ राजेश गुप्ता, डॉ अलका गुप्ता, डॉ हेमंत आर नरगावे (ह्रदय एवं पेट रोग), डॉ पुजा गुप्ता (त्वचा रोग), डॉ सतीश पाराशर, डॉ एस खान, डॉ योगेश तंवर, ममता पराशर ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में सभी मरीजों को निःशुल्क भोजन एवं दवाईयां बांटी गई। जानकारी अस्पताल प्रबंधन से मेहताब सिंदल एवं बरखा मेहता ने दी। ट्रस्टी प्रकाश सेजलमणी, रणजीत शाह, अशोक भंडारी, यशवंत भंडारी, कैलाश सकलेचा, जितेंद्र बाबेल, संजय मेहता, मफतलाल जैन, मनोज जैन पुना, कांतीलाल जैन, जीतु भाई, धर्मेष जैन, जितेश शाह, ओमप्रकाश संचेती, पारसमल कांकरिया विशेष रुप से उपस्थित थे।
हास्पिटल अध्यक्ष मनोनीत
इस अवसर पर मानव सेवा ट्रस्ट के आग्रह पर गच्छाधिपति हितेशचंद्र सूरिश्वरजी एवं मुनिश्री जीतचन्द्र विजयजी ने मानव सेवा चिकित्सालय ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया है। शिविर में 700 से अधिक मरीजो का पंजीयन ओर उपचार किया गया। साथ ही 35 से अधिक नेत्र रोगियों को नेत्र आपरेशन के लिए चोइथराम अस्पताल इंदौर रैफर किया गया। वही लगभग 30 से अधिक लोगों ने रक्तदान भी किया। मंच संचालन शैनील जैन इंदौर ने किया।