श्री जयपाल देवानी की स्मृति में स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

486

श्री जयपाल देवानी की स्मृति में स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Ratlam। शहर के पुष्पा वाधवा मेडिकल स्टोर पर स्वर्गीय जयपाल देवानी की स्मृति में स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जय छजलानी अध्यक्ष जिला औषधि विक्रेता संघ ने किया, इस शिविर में डॉ.रचित अग्रवाल, डॉ.गौरव नाहर एवं डॉ.श्वेता नाहर ने अपनी सेवाएं देते हुए 60 मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में डॉ.मनोहर शर्मा, लोकेश राठौर, अमृत, प्रवेश, सतीश गिरी, कविता आदि ने अपना सहयोग प्रदान कर मरीजों का उपचार किया।

जय छजलानी ने बताया कि हम और हमारी संस्था भविष्य में आप लोगों की प्रेरणा से एवं जयपाल देवानी की स्मृति में ऐसे ही शिविर का आयोजन होता रहे एवं जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। शिविर का संचालन जितेंद्र देवानी ने किया।