Heart Attack: बस चला रहे ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मरने से पहले बचा ली 48 यात्रियों की जान

315

Heart Attack: बस चला रहे ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मरने से पहले बचा ली 48 यात्रियों की जान

रात भर चलने वाली भुवनेश्वर जाने वाली बस के 48 यात्री उस वक्त दुर्घटना का शिकार हो गए, जब ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। बस एक दीवार से जा टकराई।फुलबनी से भुवनेश्वर जा रही एक बस के ड्राइवर को चलती बस में हार्ट अटैक पड़ गया। बस चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को दीवार के साथ टकरा दिया।

इससे बस में सवार 48 यात्रियों की जान बच गई। हालांकि दिल का दौरा पड़ने से बस ड्राइवर की मौत गई। बस चलाते आया हार्ट अटैक पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को कंधमाल जिले के पाबुरिया गांव के पास हुई। बस के चालक की पहचान सना प्रधान के रुप में हुई है।

Train Accident in Andhra : आंध्र में 2 ट्रेनों की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल! 

ये बस भुवनेश्वर जा रही थी और इसमें 48 यात्री सवार थे। बस ड्राइवर को अचानक से हार्ट अटैक आया तो उसने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल कर वाहन को मोड़कर दीवार से टकरा दिया, इससे बस रुक गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। डॉक्टरों ने किया मृत घोषित टिकाबाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर कल्याणमयी सेंधा ने बताया कि निजी बस ‘मां लक्ष्मी’ आमतौर पर कंधमाल के सारगढ़ से उदयगिरि के रास्ते भुवनेश्वर तक चलती है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने हृदय गति रुकने से उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रधान का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया।

Kerala Blast : केरल ब्लास्ट में अब तक दो लोगों की मौत, 6 की हालत बहुत गंभीर