Kerala Blast : केरल ब्लास्ट में अब तक दो लोगों की मौत, 6 की हालत बहुत गंभीर

498

Kerala Blast : केरल ब्लास्ट में अब तक दो लोगों की मौत, 6 की हालत बहुत गंभीर

केरल के एर्नाकुलम स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार को कई धमाके हुए। कलामासेरी में हुए विस्फोटों में अब तक दो लोगों की मौत चुकी है और 45 लोग घायल हैं।जानकारी के अनुसार, कलामासेरी इलाके में ईसाइयों की प्रार्थना सभा हो रही थी, तभी एक के बाद एक कई धमाके हुए। धमाके (Kerala Blast) के वक्त घटनास्थल पर 2000 लोग मौजूद थे, जिनमें से दो की मौत हो गई।बता दें कि जहां घटना घटी, वहां यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना हो रही थी। यहोवा के साक्षी (Jehovah’s Witnesses) ईसाई धर्म का ही एक संप्रदाय है। हालांकि, इनकी धार्मिक मान्यताएं मुख्यधारा के ईसाईयत से अलग होती हैं।

केरल के कन्वेंशन सेंटर में बम ब्लास्ट, एक की मौत और कई घायल | Bomb blast in Kerala's convention center, one dead and many injured

  • केरल के एर्नाकुलम बलास्ट मामले में एक संदिग्ध ने सरेंडर किया है। उन्होंने विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है।
  • कोच्चि ब्लास्ट को लेकर सीएम विजयन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में धमाकों पर अहम चर्चा होगी।
  • केरल में ब्लास्ट के बाद दिल्ली और मुंबई भी हाई अलर्ट पर है। दोनों जगह सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
  • केरल के डीजीपी डॉ शेख दरवेश ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि धमाके IED डिवाइस से किए गए हैं। उन्होंने कहा कि टिफिन बॉक्स में आईईडी रखा गया था।
  • डीजीपी ने कहा कि आज सुबह लगभग 9:40 बजे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में एक विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है।
  • केरल : कोच्चि में ईसाई कन्वेंशन सेंटर में संदिग्ध आतंकी हमला, धमाके में 1 की मौत और 20 लोग घायल - The Netizen News
  • केरल में हुए धमाकों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक टीम को दिल्ली से केरल भेज दिया है।
  • विदेश राज्य मंत्री और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने इस घटना के संबंध में पहले ही जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि वे घटना के तह तक जाएंगे और आरोपियों का पता लगाएंगे।कलामासेरी ब्लास्ट पर सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, “कालामासेरी में जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. फिलहाल 41 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, 27 लोग एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. 4 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.  2 लोगों की मौत हो गई है और 5 की हालत गंभीर है. एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक विशेष टीम इस घटना की जांच करेगी. जांच टीम में 20 सदस्य होंगे. कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.”
  • केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कोच्चि ब्लास्ट के पीड़ितों से मिलने एक अस्पताल पहुंचीं. इस ब्लास्ट में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हैं.

  • केरल ब्लास्ट को लेकर दिल्ली के चांदनी चौक के पास सुरक्षा चुस्त

    केरल के कलामासेरी में हुए ब्लास्ट को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके चांदनी चौक के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां के चर्च के पास पुलिस कड़ी नजर रख रही है.

     

    95 फीसदी जल गई 12 साल की बच्ची- केरल की स्वास्थ्य मंत्री

    कलामासेरी विस्फोट पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, “हमने 14 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है जो पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है. हमारे पास वर्तमान में 18 मरीज आईसीयू में हैं. दो मरीज सहित 12 साल की एक बच्ची की स्थित गंभीर है. उन्होंने कहा कि 12 साल की बच्ची 95 फीसदी और 53 साल की महिला 90 फीसदी जल गई है.