Heart Breaking Incident: धार जिले के श्रमिक के मासूम 4 बच्चों की असामयिक मौत, CM ने शोकाकुल परिवार के लिए ₹5 लाख की राशि स्वीकृत की

237

Heart Breaking Incident: धार जिले के श्रमिक के मासूम 4 बच्चों की असामयिक मौत, CM ने शोकाकुल परिवार के लिए ₹5 लाख की राशि स्वीकृत की

भोपाल: गुजरात के अमरेली में हुई हृदय विदारक घटना में मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम खड़ी आंबा निवासी श्रमिक के मासूम चार बच्चों की असामयिक मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोकाकुल परिवार के लिए ₹5 लाख की राशि स्वीकृत की है।

मुख्यमंत्री डॉयादव ने X पोस्ट पर लिखा है कि गुजरात के अमरेली में हुई हृदय विदारक घटना में मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम खड़ी आंबा निवासी श्रमिक भाई के मासूम चार बच्चों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है। इस समय परिवारजन असहनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे। इस दुःख की घड़ी में हृदय से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं और पूरा प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है।

परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम बच्चों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शोकाकुल माता-पिता को आर्थिक सहायता राशि के तौर पर ₹5 लाख की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।