दिल दहला देने वाली वारदात: बेटी को छेड़ते थे.. गुस्साएं पिता ने मार मारकर 2 युवकों की लाश को बोरे में भर दिया

1648

दिल दहला देने वाली वारदात: बेटी को छेड़ते थे.. गुस्साएं पिता ने मार मारकर 2 युवकों की लाश को बोरे में भर दिया

शिवपाल सिंह की रिपोर्ट

 

आगर मालवा: मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं। एक युवती को दो युवकों ने परेशान किया तो उसके पिता ने दोनों युवकों की जघन्य हत्या कर दी और बोरे में भरकर युवकों की लाश को खेत पर रख दिया।

IMG 20230903 WA0088

आज रविवार को आगर के कानड़ थाना पुलिस को दो युवक के शव मिले। कार्रवाई करने के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मृतक युवती को परेशान करते थे। जिसको लेकर युवती के पिता ने अपने साथी के साथ मिलकर दोनों युवकों को अपने बोलेरो वाहन से टक्कर मार दी और घायल कर दिया। दोनों की बाइक को झाड़ियों में फेंककर दोनों को बोलरो में बैठाकर अपने खेत पर ले आए जहां पर डंडों से पीट पीटकर इनकी हत्या कर दी और बोरो में भरकर ग्राम बटावदा जोड पर अपने खेत पर बने कमरे में रख दिया। यहां से पुलिस ने दोनों युवकों के शव को बरामद किया। और लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल पुलिस आगे कार्रवाई कर रही हैं।