प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भावभीनी विदाई

1392

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भावभीनी विदाई

इंदौर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात इंदौर एयरपोर्ट आये। इंदौर एयरपोर्ट से वे नई दिल्ली के लिये रवाना हुये। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री श्री मोदी को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर राज्य शासन की ओर से प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा तथा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने विदाई दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आए और वापस दिल्ली के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस,डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना, पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, सांसद श्री शंकर लालवानी तथा श्री गजेंद्र पटेल, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, विधायकगण श्री रमेश मेंदोला तथा श्रीमती मालिनी गौड़, श्री गौरव रणदिवे तथा श्री राजेश सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।