Heavy Rain in Bhopal : भोपाल में भारी बारिश के बाद स्कूल बंद, कॉलोनियों में पानी घुसा

893

Heavy Rain in Bhopal : भोपाल में भारी बारिश के बाद स्कूल बंद, कॉलोनियों में पानी घुसा

कलियासोत के 13 में से 7, भदभदा के 11 में से 5 और केरवा के आठ में से पांच गेट खोले

Bhopal : शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार के बाद सोमवार को भी जारी रहा। दिन भर हुई बारिश के कारण प्रदेश में शाम तक औसत 3 इंच बारिश दर्ज की गई। कलेक्टर ने बारिश के कारण 22 अगस्त यानी सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निर्देश जारी कर सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की।

adaef6e3 d502 4672 a314 6b8a769b73dc

बारिश के कारण कलियासोत भदभदा और केरवा डैम के गेट फिर से खोले गए। रविवार शाम तक कलियासोत के 13 में से 7, भदभदा के 11 में से 5 और केरवा के आठ में से पांच गेट खोले गए. वहीं जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश के कारण अलर्ट जारी किया है। निचले इलाकों पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने डैम नदी के नारों पर अलर्ट जारी किया है। लोगों को पानी में न उतरने की सलाह दी गई। बीते 3 दिनों से राजधानी का मौसम बदल गया था। लेकिन, शनिवार रात में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया।

राजधानी के कई इलाकों में पानी भरने की खबरें हैं। बाग मुगलिया, शिव नगर, हमीदिया रोड, सुभाष नगर, बाणगंगा की सड़कों पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा, छिंदवाड़ा में बारिश हो रही है। भोपाल में मानसून के सीजन में अब तक 55 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है। राजधानी के हलाली डैम के पानी से 25 गांव के किसानों के हजारों एकड़ में लगी सोयाबीन धान की फसल बर्बाद हो गई। डूब प्रभावित किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।

बांध का पानी खेतों में भरा
हलाली बांध का जलस्तर बढ़ने से किसानों के खेत पानी से भर गए। वहीं विदिशा में भी लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह पर पानी भरने की खबरें हैं। विदिशा कलेक्टर रमाकांत भार्गव ने लोगों से अपील की है कि नदी नालों और पुल पुलिया के ऊपर से पानी बहने पर वह खुद और गाड़ी लेकर पार न करें। जल स्रोत के आसपास नहीं जाए। विदिशा में जल संसाधन विभाग के अमले को पानी भराव की स्थिति पर नज़र रखने के निर्देश दिए हैं। पुल पुलिया पर बैरिकेड लगाने के साथ सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। सड़कों और ब्रिज निर्माण विभाग को भी निर्देश जारी किए गए हैं।