Heavy Rain in Indore : इंदौर में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त, सड़कें जलमग्न, निचले इलाकों में पानी भरा, निगम की टीम सक्रिय!

690

Heavy Rain in Indore : इंदौर में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त, सड़कें जलमग्न, निचले इलाकों में पानी भरा, निगम की टीम सक्रिय!

बारिश के लिए की गई नगर निगम की तैयारियों की पोल खुली, कई इलाकों में हालात बदतर!

इंदौर। शनिवार दोपहर हुई तेज बारिश ने तपती गर्मी और उमस से लोगों को राहत दी। सुबह के बाद शुरू हुई बारिश के घंटों तक लगातार जारी रही। बारिश से कई स्थानों पर जलजमाव के हालात बन गए। शहर में कई स्थानों पर नगर निगम की टीमो ने जल निकासी के की। सबसे खराब हालत विजय नगर से पलासिया, रोबोट चौराहा, पलसीकर चौराहा, महू नाका और चंदन नगर इलाके के रहे। नगर निगम बारिश से पहले जिस तैयारी का दावा कर रहा था, उसकी पोल खुल गई। क्योंकि, सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 17.38.10

पिछले कई दिनों से लोग अच्छी बारिश का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन, केवल हल्की-फुल्की फुहारों से ही मौसम गुजर रहा था। आज दोपहर एक बार फिर हुई झमाझम बारिश के बाद न सिर्फ मौसम सुहावना हो गया, बल्कि लोगों ने भी राहत की सांस ली। बारिश से जहां लोगों को उमस से राहत मिली, वहीं जाम के कारण यातायात प्रभावित रहा और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में फिर तेज बारिश होगी। इससे किसानों की भी चिंता दूर होगी।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 17.38.11 1

गंगवाल बस स्टैंड-चंदन नगर रोड पर जाम

शनिवार की झमाझम बारिश से गंगवाल बस स्टैंड से चंदन नगर रोड तक लंबा जाम लग गया। सड़क पर पानी भरने से वाहन धीरे-धीरे चले और कई जगह जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मोर्चा संभालकर जाम खुलवाने की कोशिश की।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 17.38.11

निगम की आपदा टीम मैदान में

तेज बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई। हालात को देखते हुए नगर निगम की आपदा प्रबंधन टीम, जोनल अधिकारी और कर्मचारी लगातार फील्ड में डटे रहे। टीमों ने अलग-अलग इलाकों में डी-वाटरिंग मशीनों की मदद से पानी की निकासी का कार्य किया।

पलासिया चौराहे पर मशीन लगाकर पानी निकाला गया, वहीं वार्ड 81 स्थित नर्मदा चौराहे से रिंग रोड तक भी निगम की टीम ने पानी निकालने का कार्य किया। बरसाना गार्डन और आसपास की कॉलोनियों में जलभराव की आशंका को समय रहते रोक दिया गया।

इसी तरह जोन 7 और जोन 8, रोबोट स्क्वॉयर, जोन 13 मीरा गार्डन प्वाइंट और पलसीकर कॉलोनी चौराहे पर जलभराव की स्थिति को निगम की टीम ने तत्काल कार्रवाई कर नियंत्रित किया। निगम अधिकारियों का कहना है कि बारिश के दौरान सभी जोनों की टीमें अलर्ट पर हैं और किसी भी क्षेत्र में पानी भरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर समाधान किया जा रहा है। इससे नागरिकों को राहत मिली और मुख्य मार्गों पर यातायात भी सुचारु हुआ। उधर, इंदिरा प्रतिमा के आगे पानी भरने से अग्रसेन तरफ रास्ता बंद, डायवर्ट करना पड़ा। नवलखा पर ट्रैफिक बढ़ा। स्वच्छ शहर की कॉलोनियों और गलियों में ड्रेनेज का पानी भरा।