Heavy Rains-Administration Alert : रतलाम में अतिवृष्टि को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,स्थिति पर सजगता से नजर

अतिवृष्टि से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर जारी 

1191

Heavy Rains-Administration Alert : रतलाम में अतिवृष्टि को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,स्थिति पर सजगता से नजर

 

Ratlam : जिले में बीती रात्रि से हो रही अनवरत बारिश के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोढ पर हैं।जिस पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा लगातार नजर रखी जा रही हैं।और तहसीलदार,नायब तहसीलदार,होमगार्ड जवानों तथा कोटवारों को तैनात किया गया हैं।मौके पर नायब तहसीलदारों को भी भेजा गया हैं।जावरा एसडीएम ने बताया कि जावरा अनुभाग में कहीं किसी मार्ग पर वर्षा के कारण यातायात अवरुद्ध नहीं हुआ हैं,प्रशासनिक अमला अलर्ट हैं।

IMG 20230916 WA0065

आलोट एसडीएम ने बताया गया कि अनुभाग में विगत रात्रि से जारी वर्षा के कारण ग्राम जोयन, थूरिया,किशनगढ़, धतुरिया,ददियाखेड़ी, भोजाखेड़ी,भूतिया आदि ग्रामों में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से पुल, रपटों,पुलियाओं पर लगातार पानी का स्तर बढ़कर बहता रहा।जहां मौके पर संबंधित ग्रामों के कोटवारों,ग्रामीणों को पुल से गुजरने से रोकने एवं आवागमन को रोकने के लिए उपस्थित रहें।

*बारिश से प्रभावित लोगों के प्रशासन की सहायता* 

ग्राम अवलिया सोलंकी तथा कस्बा आलोट के रामसिंह दरबार क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण एक कच्चे मकान के गिरने की शिकायत तथा कुछ मकानों में बारिश का पानी घरों में घुसने से सामान के नुकसान की संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई।मौके पर संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा जाकर प्रभावित व्यक्तियों के रुकने एवम भोजन के लिए ग्राम पंचायत एवम नगर परिषद के माध्यम से ग्राम पंचायत अरवलिया सोलंकी में पंचायत भवन तथा कस्बा क्षेत्र में रैन बसेरा भवन में व्यवस्था की गई।अतिवृष्टि से मकान गिरने व पानी भरने से नुकसान की रिपोर्ट बनाकर आर्थिक सहायता हेतु प्रकरण स्वीकृत किए गए।किसी भी प्रकार की जनहानि पशु हानि नहीं हुई।

*जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सक्रिय* 

जिला मुख्यालय पर स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से सक्रियता से कार्य किया जा रहा हैं।कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07412 270 416 है।कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य कर रहा हैं जिस पर बाढ़ अतिवृष्टि संबंधी कोई भी जानकारी दी जा सकती हैं।