Helicopter Crash: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, 12.08 पर ही संपर्क टूट गया!

879

 

New Delhi : तमिलनाडु में कन्नूर के समीप बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) पर संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) में गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बयान दिया। इसमें चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया।

लोकसभा में हादसे पर बयान देते हुए रक्षामंत्री ने कहा ‘जनरल रावत, एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए शेड्यूल्ड विजिट पर थे। बुधवार दोपहर 12.08 बजे उनके हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जनरल रावत 17 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक भारतीय सेना के प्रमुख थे। उन्हें 31 दिसंबर 2019 को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य के निधन पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और सेना के अन्य अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया। सेना ने ट्वीट किया, ‘जनरल बिपिन रावत का ओजस्वी एवं प्रेरणादायक नेतृत्व हमेशा हमारी यादों में रहेगा. भारतीय सेना उनके अमूल्य योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगी!’