Helicopter Crash During Election Campaign : शिवसेना नेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर क्रेश, अंधारे और दोनों पायलेट सुरक्षित!
Mahad (Raigarh) : शिवसेना (UBT) नेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वे जिस हेलीकॉप्टर में सफर करने वाली थीं वह लैंड करते समय क्रैश हो गया। यह घटना रायगढ़ जिले के महाड़ की है। सुषमा अंदारे प्रचार के लिए महाड से बारामती जाने वाली थीं। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर में बैठने से पहले ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
सुषमा अंधारे रायगढ़ जिले के महाड में बशीरभाई चिंचकर ग्राउंड में हेलीकॉप्टर उतरने का इंतजार कर रहीं थी, तभी यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना सुबह 9.20 बजे के आसपास हुई। हेलीकॉप्टर एक चुनावी बैठक के लिए अंधारे को बारामती ले जाने के लिए पुणे से महाड़ जा रहा था। तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने जमीन से दो से तीन बार ऊपर चक्कर लगाया।
हेलीकॉप्टर क्रैश का यह वीडियो अंदारे के फेसबुक पेज पर लाइव रिकॉर्ड कर शेयर किया गया है। इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा, वहीं हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट भी सुरक्षित बताए जा रहे है। सुषमा अंधारे चुनाव प्रचार करने के लिए अमरावती जाने वाली थीं। मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान निजी हेलीकॉप्टरों की सेवाओं की मांग बढ़ गई है।
हेलीकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब वह लैंड कर रहा था। इस दौरान हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और हेलीकॉप्टर जमीन पर ही क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव रिकॉर्ड कर शेयर किया गया है। साथ ही सुषमा अंधारे ने क्रैश वीडियो को खुद लाइव अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। गुरुवार को सुषमा अंधारे की रैली महाड में थी। लेकिन, रात ज्यादा हो जाने से वह महाड में ही रुक गईं और शुक्रवार को चुनावी रैली करने के लिए उन्हें अमरावती जाना था।
दोनों पायलट की बची जान
अंधारे द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक यह दुर्घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर लैंड करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ा और वह अचानक लड़खड़ा गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर निजी हेलीकॉप्टर है जो शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे को लेने आया था। लैंडिंग के समय अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर का पायलट हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहा और उनकी जान बच गई।