Helicopter: 8 बार टेंडर किए तब हेलीकॉप्टर खरीदने आई एक मात्र कंपनी,130 करोड़ का जेट जल्द आएगा

411

Helicopter: 8 बार टेंडर किए तब हेलीकॉप्टर खरीदने आई एक मात्र कंपनी,130 करोड़ का जेट जल्द आएगा

भोपाल: राज्य सरकार को अपने क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर बेल 430 को बेचने में पसीना आ रहा है। आठवी बार टेंडर करने के बाद अब एक मात्र कंपनी बांबे की डेकन ने राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर को खरीदने के लिए प्रस्ताव दिया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी के उपयोग के लिए 130 करोड़ का जेट विमान भी जल्द ही लाने की तैयारी है।

राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर बेल 430 सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पोडवाल को लाते समय इंदौर के समीप क्षति ग्रस्त हुआ था। तब से यह खराब पड़ा है। राज्य सरकार इसे बेचना चाहती है। इसके लिए कुल आठ बार टैंडर जारी किए जा चुके है। पिछले बार के टेंडर में एसए इंटरप्राइजेज ने हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए रुचि दिखाई थी। लेकिन टेंडर फाइनल होंने के बाद भी कंपनी ने हेलीकॉप्टर नहीं लिया। इसके चलते उसकी सवा दो लाख रुपए की अनेस्ट मनी जप्त कर ली गई। अब आठवी बार विमानन विभाग ने इस हेलीकॉप्टर को बेचने के लिए टेंडर किया तो मात्र एक कंपनी ने इसे खरीदने में रुचि दिखाई। मुंबई की डेकन कंपनी तकनीकी बिड में हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए सभी शर्ते पूरी कर पात्र पाई गई है। अब इसका फाइनेंशियल बिड सोमवार को खोला जाएगा। राज्य सरकार ने इस हेलीकॉप्टर को बेचने के लिए न्यूनतम कीमत दो करोड़ 24 लाख रुपए रखी है। इससे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी को ही यह हेलीकॉप्टर बेचा जाएगा। फाइनेंशियल बिड में सफल होंने वाली कंपनी को हेलीकाप्टर उठाने के लिए समय दिया जाएगा। यदि कंपनी सही समय पर हेलीकॉप्टर नहीं उठाती है तो उसकी अर्नेस्ट मनी भी राजसात कर ली जाएगी।

130 करोड़ का जेट जल्द आएगा-
मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए राज्य सरकार जनरेशन टू का जेट प्लेन खरीद रही है। यह जेट विमान 130 करोड़ का है। इसमें नौ सवारी और दो पायलट बैठ सकते है। एडवांस सुविधाओं से लैस इस जेट विमानप में वैदप राडार भी लगे हुए है। तेज गति से यह एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने में सफल है। यह जेट विमान यूएसए की साइरेसन एक्सएल एÑक्स कंपनी से लिया जा रहा है। कंपनी को बोला गया है कि जल्द से जल्द वह जेट विमान प्रदाय करे। इसे राज्य सरकार के सुपरेिंग बी-250 के बदले सरकार ला रही है। सुपरकिंग बी 250 ग्वालियर में क्षतिग्रस्त होंने के बाद खड़ा हुआ है। इसे भी सरकार बेचने वाली है।