Hema Malini in Ujjain: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी उज्जैन में, किए भगवान महाकाल के दर्शन
उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट
उज्जैन।प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्रीऔर मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी विक्रमोत्सव में नृत्य प्रस्तुति देने उज्जैन आई। यहाँ वे इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची। यहाँ पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण बलराम और प्रभुपाद जी महाराज के दर्शन किये। इस दौरान हेमा मालिनी ने मंदिर में लोगो को सम्बोधन करते हुए इस बार 400 पार का नारा भी लगाया और पुनः मथुरा से मौका देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। हेमा मालिनी ने मंदिर में अबकी बार मोदी सरकार नारा लगाया। जिस पर लोगो ने उनका अभिवादन भी किया।
इस्कॉन मंदिर के बाद हेमा मालिनी महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ में भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत का उद्धाटन करने पहुंची। प्रदर्शनियों में विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक, श्रीकृष्ण : चौंसठ कलाएँ (मालवा की चितरावन शैली में), श्रीकृष्ण होली पर्व (लघु चित्रों में श्रीकृष्ण की छवियाँ), विक्रमादित्य के समकालीन शैलचित्र प्रदर्शनी को भी हेमा मालिनी ने निहारा।
प्रदर्शनी में भाग लेने के बाद उत्तरप्रदेश के मथुरा से सांसद एवं अभिनेत्री सुश्री हेमामालिनी ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। पूजन श्री यश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।