Ujjain News: हाईटेक सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा, दो कार, 48 मोबाईल सहित सट्टा करने की मशीन जप्त

923

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए कार में घूमकर अलग अलग लोकेशन से देश भर में क्रिकेट का हाईटैक संसाधनों से सट्टा संचालित करने वाले कुख्यात बदमाश जयेश आहूजा और उसके साथियों को उज्जैन पुलिस की क्राइम स्क्वाड और खाराकुआं थाने की पुलिस टीम ने उन्हेल बायपास इलाके से पकड़ने में सफलता हांसिल की है।

क्राइम स्क्वाड टीम के प्रभारी सीएसपी (आईपीएस) विनोद मीणा ने बताया कि खाराकुआं थाना प्रभारी रविंद्र कटारे ने विगत रात में मिर्चीनाला क्षेत्र से कादर खान नामक व्यक्ति को पकड़ा व उसके खिलाफ सट्टे का केस दर्ज किया गया था। कादर से पूछताछ में उसने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह जयेश आहूजा निवासी शास्त्री नगर के लिये क्रिकेट का सट्टा करता है। विस्तार से पूछताछ में उसने कई अहम जानकारियां दी ।

मामले को लेकर थाना खाराकुआं द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों एवं सायबर पुलिस को अवगत कराया गया । सायबर पुलिस से खबर मिलते ही खाराकुआं पुलिस व क्राइम स्क्वाड की टीम ने सुबह सुबह उन्हेल बायपास से दो कारों में सवार 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, इन आरोपियों के पास से 48 मोबाइल, एक आटोमैटिक हाईटेक मशीन, लेपटॉप, लगभग 22 हज़ार रुपए नगद, सट्टा पर्चियां एवं करोडों के हिसाब किताब सहित दोनों वाहनों को जप्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों जिनमे नवीन पिता प्रवीण गेहलोत निवासी मोती तपेला इंदौर, अमित पिता महेश राठौर 26 वर्ष निवासी इंद्रा नगर इंदौर, योगेश पिता बाबूलाल 50 वर्ष निवासी बाणगंगा इंदौर, लक्ष्मी मुखिया पिता बालेश्वर 28 वर्ष निवासी धार, गोपाल रघुवंशी पिता संतोष रघुवंशी निवासी रामबाग इंदौर, जयेश आहूजा पिता नारायणदास निवासी शास्त्री नगर, दीपेश कुकरेजा पिता अनिल निवासी कृष्णकुंज कालोनी सांवेर रोड़ इंदौर को गिरफ्तार कर सट्टा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया ।