High Court ordered CBI Enquiry: हाई कोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े की जांच सीबीआई को सौंपी

859

भोपाल: हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाडे की जांच का काम सीबीआई को सौंप दिया है। इस मामले में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता और मान्यता में गड़बड़ी मिलने पर फर्जीवाड़े की जांच के लिए मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया है। कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच करके 3 महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

हाई कोर्ट ग्वालियर बेंच में आज हुई सुनवाई में चिकित्सा शिक्षा विभाग के डीएम डॉक्टर जितेश शुक्ला, इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सचिव कर्नल सरबजीत सिंह कौर और सीबीआई के डीएसपी दीपक पुरोहित मौजूद थे। कोर्ट ने कहा कि नर्सिंग कॉलेजों में न तो टीचिंग स्टाफ है और ना अस्पताल। ऐसे छात्र-छात्राएं नर्स बनकर अस्पतालों में सेवाएं देते हैं तो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है। मामले की अगली सुनवाई 5 जनवरी को होगी। कोर्ट ने कहा कि कालेजों के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा साफ दिखाई दे रहा है।