Lokayukt Trap: पंचायत सचिव ₹20000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

691
Lokayukt Trap

भोपाल: लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम पंचायत बोरदा कोलार के सचिव भगवान सिंह कीर को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल पंचायत सचिव द्वारा नौकरी देने के बदले सफाई कर्मचारियों से ₹20000 के रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त टीम ने भोपाल में न्यू मार्केट स्थित गेमन इंडिया परिसर में पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
ग्राम पंचायत बोरदा कोलार के सचिव भगवान सिंह कीर ने 2 सफाई कर्मचारियों राजकुमारी एवं विजय की नियुक्ति के बदले ₹40000 की रिश्वत मांगी थी, नहीं देने पर नौकरी से निकाल दिया था। तब बात करने पर ₹40000 मांगे और बोला कि पैसे मिलने पर दोबारा से नौकरी पर रखवा देगा। इसकी शिकायत सफाई कर्मचारी ने लोकायुक्त पुलिस से की। जांच में पुष्टि होने पर योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की कार्रवाई की गई। लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।