High Court’s Instructions : छतरपुर के ARO को 24 घंटे में हटाएं

918
High Court's Order

ratlam 01 01

High Court’s Instructions : छतरपुर के ARO को 24 घंटे में हटाएं

Jabalpur : छतरपुर जिले के असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी (ARO) पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कार्रवाई करते हुए उन्हें 24 घंटे में हटाने के आदेश दिए। जिला पंचायत के एक उम्मीदवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने छतरपुर के असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी डीपी द्विवेदी को पद से हटाने के आदेश दिए। हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को ये आदेश भी दिया है कि याचिकाकर्ता उम्मीदवार की शिकायत का दो दिन में निराकरण किया जाए।


Read More… Draupadi Murmu NDA’s Presidential Candidate : द्रौपदी मुर्मू को NDA ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया


हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल ने आज इस अहम मामले में सुनवाई करते हुए छतरपुर के असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी डी.पी द्विवेदी को दोषी मानकर उन्हें पद से हटाने के आदेश दिए। ये प्रकरण जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का नामांकन जानबूझकर रद्द करने को लेकर है।

छतरपुर के विजय प्रताप सिंह ने जिला पंचायत के सदस्य क्रमांक 7 के लिए अपना नामांकन भरा था, उसे असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी ने ठीक बताया था। स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवार को बिना सूचना दिए उनका नामांकन जानबूझकर रद्द कर दिया गया। इसके खिलाफ जब उम्मीदवार विजय प्रताप सिंह की शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली।


THEWA 01 01 01


9ca198c0 05ab 4579 ace6 2dd052d70063
Bhil Academy High Secondary School