High-level Meeting Of CM: लॉ एंड आर्डर में MP को टॉप पर रहना है

कानून और व्यवस्था को लेकर CM के सख्त निर्देश, 4 जिलों की तारीफ की

1138
High-level Meeting Of CM: लॉ एंड आर्डर में MP को टॉप पर रहना है

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चौथे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आज रात मंत्रालय में एक बड़ी बैठक की। इस बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ही मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कुछ मंत्री, विभागाध्यक्ष, कमिश्नर और कलेक्टर इस बैठक से वर्चुअली जुड़े।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश को ला एंड आर्डर के मामले में पूरे देश में टॉप पर रहना है।
उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को नए दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया अपना काम करेगी लेकिन दंड ऐसा देना है कि अपराधी 17 बार अपराध करने से पहले सोचे।ऐसे अपराधियों को हमें छोड़ना नहीं है।

महिला अपराध, बेटियों के खिलाफ अपराध को लेकर साफ तौर पर कहा कि हमें दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करनी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने
सिवनी, शहडोल, रतलाम और रायसेन प्रशासन द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही की सराहना की।

सीएम ने कहा मेरा क्लियर कट मेसेज है-

लोगों को भय के साये में रखने वालों पर कठोरतम कार्यवाई करनी है।
अपराधियों पर कैसी सहानुभूति- जो बेटियों से अपराध करे उसे कैसे छोड़ दें।
अपराधियों को कुचलना है। कई जिलों में अपराधियों को चिन्हित किया है।
अपराधियों पर कार्यवाई रुकनी नहीं चाहिए, मेरे स्पष्ट निर्देश है।
सीएम ने बताया कि 29 मार्च को मैं छतरपुर में रहूंगा और प्रधानमंत्री जी वर्चुअली जुड़ेंगे।
30 मार्च को जल जीवन मिशन का कार्यक्रम है।
31 मार्च को रोजगार दिवस का कार्यक्रम है।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को चेतावनी दी कि जल जीवन मिशन के काम को ढंग से अंजाम देना है।
पता चला नल गया- पानी पहुंचा नहीं, यह किसी हालत में नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 अप्रैल से जलाभिषेक अभियान फिर से शुरू करना है। इस कार्य में जन अभियान परिषद/एनजीओ का सहयोग लें।
भूजलस्तर को ऊपर उठाना है।

मुख्यमंत्री ने योजनाओं का लाभ लेने वाले फर्जी किसानों को पकड़ने वाले कार्यवाही को सही बताया और कहा कि
जो फर्जी किसान पकड़ें हैं- यह अच्छा किया है।खासकर अशोकनगर में फर्जी रजिस्ट्रेशन करा लिया था- हमको बेईमानी नहीं होने देनी है।
हम जनता के लिए है – बेईमानों के लिए नहीं है।

सीएम ने फिर दोहराया कि राशन माफ़ियायों पर कोई रहम नहीं- मेरे सीधे निर्दश हैं, सीधे जेल भेजो।
इसी तरह पीएम आवास में जो पैसा खा रहे हैं- उन पर कठोरतम कार्यवाई होनी ही है।
सीएम ने कहा कि हम ई- बाउचर शुरू कर रहे हैं। हम ई-बाउचर देंगे तो जिसके लिए पैसा देंगे- वही ले पाएंगे। कृषि विभाग इसमें काम कर रहा है।

प्रारंभ में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित बैठक में उपस्थित मंत्रियों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।