High Speed Killed: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर मौत, लोगों में भारी आक्रोश

605

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर शहर में भीषण सड़क हादसा सामने आया जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना जिला मुख्यालय छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महोबा रोड RTO ऑफिस के पास की है जहां ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया है। इस हादसे में धर्मेंद्र पिपरसानियां की मौके पर ही मौत हो गई।

WhatsApp Image 2023 02 11 at 9.14.32 PM

लोगों की मानें तो शहर के महोबा रोड पर ट्रैफ़िक का दिन ब दिन दवाब बढ़ता जा रहा है जो थामने का नाम नहीं ले रहा नतीजतन आये दिन घटनाएं घट रहीं हैं। प्रस्तावित सड़क का चौड़ीकरण और फ्लाईओवर स्वीकृत हुआ तो वह भी साजिश का शिकार बना हुआ है।

ज्ञात हो कि झाँसी खजुराहो फोरलेन के ओवरब्रिज से बस स्टैंड तक सड़क का चौड़ीकरण स्वीकृत है। दोनों तरफ वर्तमान मुख्य सड़क से 55-55 फुट सड़क चौड़ी होनी है। जिसकी नाप भी हो चुकी है और लाइट के खम्बे भी शिफ्ट हो चुके है। फिर भी सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है। तो वहीं अब लोगों का आरोप है कि आखिर छतरपुर का प्रशासन लेट-लतीफी और लापरवाही के चलते कितने लोगों की जान लेगा।

एक तरफ लोग सड़कों पर आ रहे हैं और सड़कें संकुचित हो गई हैं और वाहनों का दवाब दिनोंदिन बढ़ रहा है। जो योजनाऐं हैं वह धरातल पर उतर नहीं पा रहीं हैं।