High-Voltage Drama :ग्वालियर में 25 साल की एक लड़की ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया

प्रेमी से झगड़े के बाद हाई-वोल्टेज ड्रामा

2274

High-Voltage Drama :ग्वालियर में 25 साल की एक लड़की ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया

ग्वालियर शहर के सबसे व्यस्ततम फूलबाग चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल पर अचानक एक युवती पहुंच गई। उसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। युवती ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कार के बोनट पर चढ़ गई। डांस करने लगी। लगभग 10 मिनट तक यह ड्रामा चलता रहा  ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक 25 साल की लड़की ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया.

जिस लड़की ने बिना शराब पिये सरेआम ग्वालियर में किया था तमाशा, जानिए उसकी दर्दनाक कहानी, क्या कुसूर है उसका - Husband wife relation shocking story young girl gone mad ...

उसने लोगों को गंदी-गंदी गालियां दीं और उनकी गाड़ियां छीनकर चलाईं. एक कार वाले को तो उसने थप्पड़ तक मार दिया. ये हंगामा सरेआम करीब एक घंटे तक चलता रहा. आशा कार्यकर्ताओं ने इस हंगामे को रोकने की कोशिश की, लेकिन लड़की उनके काबू में नहीं आई. इसके बाद परेशान लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को लेकर थाने आ गई. वह लोगों से कह रही थी कि उसे प्यार में धोखा मिला है.

पति और ससुरालवाले दहेज के लिए बंधक बनाकर पीटते थे; 2 मंजिला मकान से कूदी | Gwalior Suicide CCTV Footage; Woman Dies After Falling From Roof - Dainik Bhaskar

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, 27 मार्च को दोपहर करीब सवा बजे फूल बाग से निकल रहे लोग सकते में आ गए. एक 25 साल की लड़की अचानक सड़क के बीचों-बीच आ गई. उसने आते ही हंगामा खड़ा कर दिया और जाम लगा दिया. युवती ने सबसे पहले एक कार सवार के साथ मारपीट की. उसके बाद एक बुजुर्ग की एक्टिवा छुड़ाकर उसे खुद चलाने लगी. थोड़ी देर बाद युवती ने सड़क पर लगे पुलिस के बैरिकेट्स उठा कर फेंक दिए.

Mp News:प्रेमी से झगड़े के बाद हाई-वोल्टेज ड्रामा, बीच चौराहे पर युवती कार पर चढ़ करने लगी डांस - Mp News: High-voltage Drama After A Fight With Lover, The Girl Started Dancing