
High Voltage Drama At White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से भिड़े
पूरी दुनिया में इस बात को लेकर चर्चा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के बीच वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में एक हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ। दोनों में एक तरह से भिड़ंत हो गई।
ट्रंप ने रामाफोसा पर आरोप लगाया कि दक्षिण अफ्रीका में गोरे किसानों का नरसंहार हो रहा है और उनकी जमीन छीनी जा रही है। रामाफोसा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार इसका विरोध करती है और वे अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने की मांग कर रहे हैं।
मुख्य बिंदु:
– ट्रंप के आरोप: ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के नरसंहार का मुद्दा उठाया और कहा कि वे अपनी जमीन खो रहे हैं और उन्हें मारा जा रहा है।
– रामाफोसा का जवाब: रामाफोसा ने ट्रंप के आरोपों को गलत बताया और कहा कि अगर ऐसा हो रहा होता तो उनके साथ आए श्वेत दक्षिण अफ्रीकी मौजूद नहीं होते।
– वीडियो प्रसंग: ट्रंप ने एक वीडियो चलवाया जिसमें दक्षिण अफ्रीकी वामपंथी नेता जूलियस मलिमा को “किल द बोअर” के नारे लगाते देखा जा सकता है।
– बैठक का प्रारूप: बैठक का प्रारूप अचानक बदल दिया गया, जिससे रामाफोसा के सलाहकार सतर्क हो गए और वार्ता बंद कमरे में होने की जगह मीडिया की मौजूदगी में हुई।
इस घटना से पहले ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच भी तीखी बहस हुई थी। रामाफोसा की यात्रा का उद्देश्य अफ्रीका और अमेरिका के संबंधों में नई जान फूंकना था, लेकिन ट्रंप के आरोपों ने इस बैठक को विवादास्पद बना दिया.





