US, कनाडा, यूरोप और साउथ एशियन देशों के पर्यटकों को आकर्षित करने बताई MP की खूबियां

एमपी के प्राकृतिक सौंदर्य सहित समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक वैभव का प्रदर्शन

478

US, कनाडा, यूरोप और साउथ एशियन देशों के पर्यटकों को आकर्षित करने बताई MP की खूबियां

भोपाल। मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने MP पर्यटन बोर्ड ने ग्रेट इंडियन इंडियन ट्रैवल बाजार में हिस्सेदारी करते हुए वहां पहुंचे विदेशी पर्यटकों को मध्यप्रदेश के एमपी के प्राकृतिक सौंदर्य सहित समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक वैभव की जानकारी दी।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से जयपुर में आयोजित हुए ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार में सहभागिता की गई है।

05 मई से 07 मई तक आयोजित हुए इस आयोजन को पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार एवं पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और फेडरेशन आॅफ इंडियन चैंबर्स आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से आयोजित किया गया था। अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय देश यूके, स्पेन, जर्मनी, पोलेंड, रूस, फ्रांस, इटली एवं साउथ ईस्ट देश जैसी वियतनाम, फिलिपिंस, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, मॉरीशस से आए विभिन्न हितधारकों से मीटिंग के दौरान अपनी विविध सांस्कृतिक विरासत और मनमोहक परिदृश्यों के साथ ही पर्यावरण अनुकूल पर्यटन गतिविधियों से अवगत कराया गया। ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार में, मध्य प्रदेश पर्यटन ने ग्वालियर और मांडू के राजसी किलों से लेकर भोपाल की शांत झीलों और कान्हा और बांधवगढ़ के घने जंगलों तक अपनी समृद्ध धरोहरों का प्रदर्शन किया।

म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश पर्यटन प्रतिनिधिमंडल ने यात्रा उद्योग से जुड़े पेशेवरों, टूर आॅपरेटरों और आंगतुकों से मुलाकात कर राज्य के आकर्षणों और पर्यटन अवसरों की जानकारी प्रदान की। इंटरैक्टिव सत्रों और प्रस्तुतियों के माध्यम से, मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, वन्यजीव अभयारण्यों, तीर्थ स्थलों और साहसिक पर्यटन में होने वाले आयोजनों, उपलब्धियों के बारे में बताया गया। मुखर्जी ने विदेशी पर्यटकों को बोर्ड द्वारा रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन के तहत संचालित महिला हेतु सुरक्षित पर्यटन की जानकारी दी और साथ ही प्रदेश के ओरछा, खजुराहो, चंदेरी, महेश्वर एवं मांडू को वेडिंग डेस्टनेशन का एक प्रमुख गतंव्य बनाने के लिये बोर्ड के प्रयास साझा किये।

उल्लेखनीय है कि, इसी साल 30 अगस्त से 2 सितंबर तक इनबाउंड टूर आॅपरेटरों की सबसे बड़ी संस्था इंडियन एसोसिएशन आॅफ टूर आॅपरेटर्स के वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा भोपाल में की जाएगी।