High tech Shop : राशन की दुकानें हाईटेक हुई, 113 दुकानों पर एमपी ऑनलाइन सेवाएं

शहर सीमा की 5 दुकानों को वाईफाई से लैस किया जा रहा

506

Hightech Shop : राशन की दुकानें हाईटेक हुई, 113 दुकानों पर एमपी ऑनलाइन सेवाएं

Indore : जिले में संचालित राशन दुकानों को हाईटेक व बहुउद्देशीय बनाने शीघ्र ही कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। सेल्समैन को लाभ पहुंचाने नवाचार के रूप में एमपी ऑनलाइन की सेवाएं भी दी जाएगी। कंट्रोलों पर एमपी लाइन लोकसेवा केन्द्र की तरह काम करेगी।
ग्रामीण क्षेत्र की 113 दुकानों में दीपावली से जाति, मूल निवासी, आय, खसरा नकल के आवेदन हितग्राही जमा कर सकेंगे। वहीं से मांगे गए प्रमाण पत्र सात दिन बाद आवेदक को मिल जाएंगे। राशन दुकानों की कालाबाजारी रोकने शासन ने पीओएस मशीन लगा दी है। इस मशीन में अंगूठा लगाने पर ही उपभोक्ता को अनाज मिलता है। मशीन लगने के बाद दुकानों से होने वाली कालाबाजारी पर अंकुश लगा है।
हालत यह बन गए कि सेल्समेनों ने कंट्रोल दुकान को लेकर रुचि लेना बंद कर दिया। कंट्रोल दुकानों से उपभोक्ता और सेल्समेन जुड़ा रहे, इसके लिए उक्त योजना पर क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार, केवल मशीन लगना है। एमपी ऑनलाइन का पंजीयन कराने के बाद दुकानों के बाहर इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर दिया है। केवल आवश्यक संसाधन लगाना शेष है। इसके बाद दीपावली से उपभोक्ताओं से आवेदन लेना शुरू कर दिया जाएगा।

दो रुपए में एक जीबी डाटा
शहरी सीमा की पांच दुकानों को दूरसंचार विभाग की और से वाईफाई से लैस किया जा रहा है। 150 मीटर तक उपभोक्ता इसका लाभ ले सकेंगे। वाईफाई के लिए 2 रुपए का शुल्क सेल्समेन को जमा करना होगा, तब एक जीबी डाटा का उपभोक्ता उपयोग कर सकेगा। डाटा मिलने से वह खरीदे गए राशन, एमपी लाइन का शुल्क डिजिटल पेमेंट से कर सकेगा। एक जीबी डाटा लेने के बाद फिर शुल्क जमा करके सेवाएं ले सकता है। यह सुविधा कंट्रोल दुकानों के खुलने और बंद होने के समय तक ही मिलेगी।