हिंदू एकता महाकुंभ 14 दिसंबर को, RSS चीफ और UP के CM शामिल होंगे

Hindu Ekta Mahakumbh : महाकुंभ में पांच लाख साधु-संतों का आगमन भी होगा.

912

Chitrakoot : चित्रकूट में 14 दिसंबर को हिंदू एकता महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। इसमें 5 लाख साधु-संतों के शामिल होने की सम्भावना है। इस महाकुंभ की अध्यक्षता जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज करेंगे।

आयोजन में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, RSS चीफ मोहन भागवत के साथ कई VIP Guest और कई BJP सांसद शामिल होंगे।

महाकुंभ के आयोजकों के मुताबिक इसमें देशभर के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

उत्तर प्रदेश के CM योगी, RSS चीफ, श्री श्री रविशंकर, कुमार विश्वास, मनोज तिवारी, मालिनी अवस्थी समेत कई नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। महाकुंभ में दीदी ऋतंभरा, गुरु भूषण महाराज, मलूक पीठाधीश्वर, चिन्ना जीयर स्वामी और अन्य लोग भी आएंगे।

हिंदू एकता महाकुंभ को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। हिंदू एकता महाकुंभ का शंखनाद 1100 ब्राह्मण करेंगे। महाकुंभ में कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

जानकारी मुताबिक, इस हिंदू एकता महाकुंभ (Hindu Ekta Mahakumbh) में हिंदुत्व के अलावा देश और राज्य की राजनीति समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

महाकुंभ (Mahakumbh) में पांच लाख साधु-संतों का आगमन भी होगा। उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

महाकुंभ में आने वाले अतिथियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। किसी को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है।