Hindus Enraged By Bhuria’s Remark: पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की टिप्पणी से भड़के हिंदू संगठन, फूंका पुतला

भाजपा में भी हुआ विरोध,कहा जनता सब देख रही हैं,वही सबक सिखाएगी

1309

Hindus Enraged By Bhuria’s Remark: पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की टिप्पणी से भड़के हिंदू संगठन, फूंका पुतला

Ratlam : झाबुआ विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया द्वारा बजरंग दल पर दिए गए बयान के विरोध में हिंदू संगठन लामबंद हो गए हैं।

भूरिया मंगलवार को रतलाम आए थे। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बजरंग दल पर आरोप लगाया था कि बजरंग दल हनुमानजी के नाम पर जेब भरने का काम करता हैं। हनुमानजी के नाम पर गलत काम करने वाले संगठनों पर कांग्रेस सरकार बनने पर बड़ी कार्रवाई करेगी।बुधवार को बयान पर भड़के हिंदू जागरण मंच ने चौमुखी पुल पर भूरिया का पुतला फूंक कर आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी कि शहर में होने वाले भूरिया के हर कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा।

WhatsApp Image 2023 05 11 at 11.22.54

इधर भूरिया के बयान को लेकर भाजपा ने भी विरोध किया।भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा सत्ता की भूख में कांग्रेसी मानसिक रूप से विचलित हो गए हैं।इसलिए कांग्रेस के नेता आस्था पर इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।जनता जनार्दन सब सुन और देख रही है। चुनाव में वही सबक सिखाएगी।कांग्रेस प्रारंभ से ही श्रीराम के पक्ष में नहीं है। बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश पहली बार नहीं हो रही है। हालांकि उनका यह मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा,क्योंकि चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी।

बता दें कि मंगलवार को नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करने आए भूरिया ने बजरंग दल को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।उन्होंने कहा था बजरंग दल वाले राम नाम जपना पराया माल अपना करके खुद का पेट भर रहे हैं। इस बात पर भड़के हिंदू संगठन ने आस्था का अपमान बताकर बुधवार शाम को चौमुखी पुल पर भूरिया मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद पुतला फूंका। जिला संयोजक जगदीश पाटीदार के अनुसार लगातार सुनियोजित तरीके से कांग्रेस हिंदू संगठन का और हिंदू आस्था का अपमान कर रही हैं।उन्होंने कहा कि भूरिया ने सार्वजनिक रूप से अपमान किया है, इसका मंच पुरजोर विरोध करता है।

पुतला दहन के दौरान जिला सहसंयोजक कमलेश ग्वालियरी, सिद्धार्थ पंड्या, नंदकिशोर मीणा, कुलदीप माहेश्वरी, रवि तोमर, आशीष सोनी, प्रद्युम्न शर्मा, राहुल गायकवाड़, किशोर राठौड़, भानु प्रताप, आकाश शर्मा, प्रदीप राठौर आदि उपस्थित रहे।

देखिए वीडियो-