Historical Controversy: Angelo Mathews Timed Out, क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ
नई दिल्ली: क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में आज पहली बार ऐसी घटना हुई जो आज तक पहले कभी नहीं हुई। दरअसल आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया। यह घटना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दर्ज हुई है जब कोई खिलाड़ी बिना खेले ही अजीब तरीके से आउट करार दिया गया।
Guys, See this video to understand how the appeal transpired..It seems like Marais Erasmus was a bit irritated by Mathews taking time to face the ball..and then Shakib appealed..😬😬 pic.twitter.com/YYz75iHLJS
— Shawstopper (@shawstopper_100) November 6, 2023
यह पूरा मामला श्रीलंकाई पारी के दौरान 25 में ओवर में हुआ। यह ओवर बांग्लादेश टीम के कप्तान और स्पिनर शकीब अल हसन ने किया था। शाकिब ने दूसरी बॉल पर जब समर विक्रम को कैच आउट कराया। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज अगले बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए । मगर इसी दौरान उनसे एक गड़बड़ हो गई। वे सही हेलमेट नहीं ला पाए थे। उन्होंने क्रीज से दूसरा हेलमेट लाने के लिए पवेलियन की और साथी खिलाड़ियों के लिए इशारा किया। मगर इसी बीच शाकिब ने मैदानी अंपायर से टाइम आउट की अपील कर दी।
वीडियो में देखने से लगा कि पहले तो मैदानी अंपायर को यह मजाक लगा लेकिन शाकिब ने समझाया कि वह सच में अपील कर रहे हैं। तब दोनों मैदानी अंपायर ने आपस में बात करके एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया।
इस तरह श्रीलंका की टीम ने एक ही गेंद पर दो विकेट गवा दिए।
अंपायर के फैसले के बाद एंजेलो मैथ्यूज को निराश होकर बगैर एक भी गेंद खेले मैदान से बाहर जाना पड़ा। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई प्लेयर इस तरह टाइम आउट हुआ है।
टाइम आउट नियम के अनुसार कोई विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो आने वाले नए बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर अगली बाल खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। यदि नए बल्लेबाज ऐसा करने में सक्षम नहीं होता है तो उसे आउट करार दिया जाता है। इसे टाइम आउट कहते हैं।
एंजेलो मैथ्यूज के मामले में हालांकि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के खेलने के हालात से जुड़ा नियम लागू हुआ है जिसमें 3 मिनट के समय को घटाकर 2 मिनट किया गया है। बता दे की टाइम आउट होने की स्थिति में यह विकेट गेंदबाज के खाते में नहीं जोड़ा जाता है।
बहरहाल जो भी हो, मैथ्यूज की इस घटना ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया।