
History-Sheeter Arrested : पिस्टल से फायर कर युवक को धमकाने वाला फरार हिस्ट्रीशीटर गुंडा वसीम अपने साथी के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे!
Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में 22 मई 2025 को शाहरुख (31) पिता अब्दुल हामीद कुरैशी जाति मुसलमान निवासी जेल रोड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 मई 2025 की रात्री करीब 11.30 बजे, मै अपने ससुराल पत्नि को लेने गया था। जहां करीब एक घंटे मै अपने ससुराल में रुका था। इस दौरान मै और मेरी पत्नि सानिया व ससुर रईस कुरैशी मकान के बाहर बैठे हुए थे।
उसी वक्त रात करीब 12.30 बज रहें थे जहां अरशद पिता नवाब खान व उसका दोस्त वसीम उर्फ चौकड़ी दोनों घर के सामने आए और मुझे मां-बहन की नंगी-नंगी गालीया देने लगे मैंने गालीया देने से मना किया तो अरशद ने वसीम उर्फ चौकड़ी को कहा कि पिस्टल से फायर कर दे तो वसीम उर्फ चौकड़ी ने जान से मारने की नियत से मुझ पर पिस्टल से फायर कर दिया। वसीम ने जैसे ही मुझ पर फायर किया, मैं दीवार की आड़ में छुप गया था जिससे मुझे गोली नहीं लगी। इसी दौरान पिस्टल की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकठ्ठे हो गए थे और वसीम व अरशद दोनों वहां से भाग गए थे। मामले में थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 181/2025 धारा 109, 296 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जावरा शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन में उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी ने अपनी टीम के साथ प्रकरण के फरार आरोपी वसीम चौकड़ी व अरशद को मुखबिर सुचना के आधार पर हुसैन टेकरी जावरा से गिरफ्तार करते हुए आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त अवैध पिस्टल जिससे फायर किया था, 1 जिंदा राउंड और 1 राउंड खाली खोखा जावरा के शुगर मील के पास से जप्त किया।
एसपी अमित कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आरोपी वसीम चौकड़ी थाना जावरा शहर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं जिसके विरुद्ध पुर्व से ही जिलाबदर की कार्रवाई प्रस्तावित हैं उन्होंने बताया कि आरोपियों से अवैध पिस्टल कहां से लाए थे पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ करेगी। आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन, उप-निरीक्षक रघुवीर जोशी, सउनि रविन्द्र पुरोहित, मृदंग सातपुते, जाकिर खान, अजय दुबे, राधेश्याम चौहान, सुरेन्द्र पाल सिंह, राजेश पंवार, अभय चौहान, जीवन विश्वकर्मा, शैलेन्द्रसिंह, यशवन्त जाट, रामप्रसाद मीणा, सोहनपाल, दीपक यादव, नारायण सिंह, रणजीत सिंह, राजेश परिहार, विष्णु सिंह, मोहित नोगीया, चन्द्रपाल सिंह एवं सायबर सेल की भुमिका रही!






