History-Sheeter Caught : हिस्ट्रीशीटर गुंडा फारुख उर्फ उज्जैनी 4 लाख की एमडी तस्करी करते पकड़ाया!

1015

History-Sheeter Caught : हिस्ट्रीशीटर गुंडा फारुख उर्फ उज्जैनी 4 लाख की एमडी तस्करी करते पकड़ाया!

Ratlam : शहर के स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा को मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी फारुख (43) उर्फ उज्जैनी पिता रियासतअली निवासी पुरोहितजी का वास शनि गली से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरा नशीला पदार्थ MD ड्रग्स जिसका वजन 44 ग्राम और जिसकी कीमत 4 लाख 40 हजार रुपए को जप्त किया गया तथा आरोपी फारुख उर्फ (उज्जैनी) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस आरोपी फारुख एमडी किससे लाया व किसको देने जा रहा था। इस बारे में पुछताछ करने पर आरोपी फारुख ने बताया कि उक्त एमडी फरीद निवासी लालजी का बाग से खरीदी थी तथा इमरान दादावाला निवासी मिल्लत नगर को बेचनी थी। पुलिस ने आरोपी फारुख, फरीद इमरान दादावाला निवासी मिल्लत नगर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1226/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

आरोपी को पकड़ने में राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उपनिरीक्षक शांतिलाल चौहान, प्रेमसिंह हटीला, सउनि दिनेश कणिक, हेमंत परमार, मनोज पांडेय, महेन्द्र फतरोड, नरेन्द्र चावडा, हर्षल शर्मा, लोकेन्द्र सोनी, राजेश परिहार व सायबर सेल के प्रधान आरक्षक मनमोहन, मयंक व्यास की भूमिका रही।