History Sheeter : हिस्ट्रीशीटर 35 हजार के 3 इनामी गुंडों को पुलिस ने दबोचा, स्थाई वारंट था जारी!

1430

History Sheeter : हिस्ट्रीशीटर 35 हजार के 3 इनामी गुंडों को पुलिस ने दबोचा, स्थाई वारंट था जारी!

दर्जनों अपराध दर्ज हैं पकड़ाए गुंडों पर!

Ratlam : एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि जिले के पुराने प्रकरणों में फरार चल रहें आरोपियों एवं स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तार किया जाए।

निर्देश पर थाना प्रभारी बाजना एसएस चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और जिले के थाना बाजना में दर्ज मारपीट, दंगा करने, धमकाने के 10 से अधिक प्रकरण के मामलों में फरार एवम थाना शिवगढ़ के मारपीट अपहरण, एवम बलात्कार के 3 मामलों में फरार चल रहें आरोपी सुरेश पिता ऊंकार भाभर जाति भील निवासी ग्राम रतनगढ पीठ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना बाजना में दर्ज 4 प्रकरणों में फरार आरोपी मुकेश पिता बदिया भाभर जाति भील निवासी ग्राम रतनगढ पीठ थाना बाजना एवम थाना सैलाना के अपराध क्रमांक 63/2022 धारा 379 भादंवि के अपराधों में फरार आरोपी सुरेश पिता ऊंकार भाभर जाति भील निवासी ग्राम रतनगढ पीठ थाना बाजना को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

बता दें कि यह गुंडे पिछले 4 वर्षो से फरार चले रहें थे जिनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने 35 हजार रुपए का नगद ईनाम घोषित किया था। जिन्हें आज मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया गया।

पकड़ाए आरोपी सुरेश 24 पिता ऊंकार भाभर जाति भील निवासी ग्राम रतनगढ पीठ थाना बाजना, मुकेश 32 पिता बदिया भाभर जाति भील निवासी ग्राम रतनगढ पीठ थाना बाजना, गुड्डू उर्फ गुडिया 22 उर्फ रमेश पिता ऊंकार भाभर जाति भील निवासी ग्राम रतनगढ पीठ हैं।

जिनके विभिन्न थानों पर अपराधिक रिकॉर्ड है।

1.सुरेश पिता ऊंकार भाभर

रतलाम जिले के थाना बाजना के अपराध क्रमांक 14/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, 214/2021 धारा 29, 323, 506, 34 भादवि, 249/2022 धारा 147, 149, 294, 323, 332, 336, 353 भादवि, 209/2023 धारा 190, 294, 323, 336, 506, 34 भादवि, 217/2023 धारा 147, 148, 149, 294, 323 भादवि, 232/2023 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, 443/2023 धारा 294, 323, 506, 341, 34 भादवि, 456/2023 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, 503/2023 धारा 294, 323 भादवि, 334/2024 धारा 115(2), 296, 351(3) बी.एन.एस. एवं थाना शिवगढ़ का अपराध क्रमांक 251/2022 धारा 365, 341, 294, 323, 506, 34 भादवि ईजाफा धारा 376 भादंवि एवं थाना सैलाना के अपराध क्रमांक 63/2022 धारा 379 भादंवि!

2.आरोपी मुकेश पिता बदिया भाभर

बाजना के अपराध क्रमांक 14/2021धारा 294, 323, 506,34 भादंवि 456/2023 धारा 294, 323, 506 भादवि, 443/2023 धारा 341, 294, 323, 506, 34 भादंवि, 334/2024 धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस!

आरोपियों को पकड़ने में शंकर सिंह चौहान थाना प्रभारी बाजना, सउनि कालु सिंह जामोद, सउनि योगेश निनामा, भंवर सिंह भूरिया, दिनेश जाट, देवी दान सिंह, प्रवीण अवास्या, सूर्यपाल सिंह, नरवर, सुरेश मईडा, प्रेमसिंह, दीपक, किशन, दरबार जमरा, सन्नी मईडा, प्रकाश सिंगाड, कमलेश हारी व थाना के अन्य स्टाप व सायबर सेल प्रभारी अमित शर्मा, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार की भूमिका रही!