Hit by School Bus : बड़ा गणपति चौराहे के पास दर्दनाक हादसा, स्कूल बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 2 की मौत कई घायल!

भीड़ भरे ट्रैफिक में तेज रफ्तार से बस चलाने से हुआ हादसा, ड्राइवर गिरफ्तार!

1302

Hit by School Bus : बड़ा गणपति चौराहे के पास दर्दनाक हादसा, स्कूल बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 2 की मौत कई घायल!

Indore : शहर के बड़ा गणपति चौराहे के नजदीक अंतिम चौराहे पर बुधवार दोपहर करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेडिकैप्स स्कूल की बस ने तेज रफ्तार में बाइक सवार, रिक्शा चालक और कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी। इस हादसे में एक युवक और स्कूल की छात्रा की मौत हो गई। जबकि, कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

IMG 20250820 WA0106

स्कूल बस ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर एक कार में जा घुसी। हड़बड़ाहट में बस चालक ने बस रोकने के बजाए एक कार और रिक्शा को भी टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक व सड़क पर जा रही छात्रा की मौत हुई। हादसे के बाद लोगों ने बस चालक को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। बस चालक ने भागने की कोशिश की, पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।

मृत युवक एकांश साफ्टवेयर इंजीनियर था। वह अपनी मां के लिए दवाई लेने जा रहा था। हादसे में मृत छात्रा मानसी श्रीवास हुकमचंद काॅलोनी में रहती थी। एक अन्य घायल छात्रा को उपचार के लिए क्लाॅथ मार्केट अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

IMG 20250820 WA0105

सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को अस्पताल रवाना किया। लोगों ने बताया कि हादसा बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार का नतीजा है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और मामले की जांच जारी है।

रिक्शा चालक को भी चोट आई है। यह बस मेडिकेप्स की है। वह बड़ा गणपति से राजमोहल्ला की तरफ जा रही थी। लोगों ने बताया कि सड़क पर काफी ट्रैफिक रहता है। इसके बावजूद चालक बस तेज रफ्तार से चला रहा था और पहले बाइक सवार को टक्कर मार दी। स्पीड कंट्रोल में नहीं होने से ब्रेक भी समय पर नहीं लगे और उसने दूसरे वाहनों व पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया। बस को भी जब्त कर थाने पहुंचाया गया।